पटना गांधी मैदान से 3 फरवरी को राहुल गांधी करेंगे लोकसभा चुनाव का शंखनाद

City Post Live

पटना गांधी मैदान से 3 फरवरी को राहुल गांधी करेंगे लोकसभा चुनाव का शंखनाद

सिटी पोस्ट लाइव : कांग्रेस अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव का शंखनाद पटना के गांधी मैदान की रैली से करेगी. तीन फरवरी को राजधानी पटना के एतिहासिक गांधी मैदान में होनेवाली रैली से राहुल गांधी चुनावी अभियान की शुरुवात करेगें. कांग्रेस की रैली में राहुल गांधी के आने का कार्यक्रम फाइनल हो चूका है. इस रैली में राहुल गांधी की अगुवाई में गैर बीजेपी दलों के बड़े नेताओं का एक मंच पर जुटान होगा. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव और बिहार में महागठबंधन को लेकर यह रैली पिछले कई दिनों से प्रस्तावित थी. शनिवार को राहुल गांधी से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह, शक्ति सिंह गोहिल समेत कई नेताओं ने मुलाकात की.

पटना में हाल ही के दिनों में सीपीआई और सीपीआई एम ने अलग-अलग रैली की है जिसमें कई पार्टी के नेता शामिल हुए थे. गुरुवार को पटना में ही सीपीआई की रैली में कांग्रेस के सीनियर लीडर गुलाम नबी आजाद भी शामिल हुए थे. गैर बीजेपी दलों की यह रैली बिहार के साथ-साथ देश की राजनीति के लिए भी अहम साबित हो सकती है क्योंकि बिहार में कांग्रेस महागठबंधन में आरजेडी और हम जैसी पार्टियों के साथ है.एनसीपी से हाल ही में अपना नाता तोड़ चुके बिहार के दिग्गज नेता तारिक अनवर भी कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं. सूत्रों के अनुसार तारिक अनवर को राहुल गांधी ने महत्वपूर्ण जिम्मेवारी देने का फैसला लिया है.

Share This Article