City Post Live
NEWS 24x7

राहुल गांधी पटना से करेगें चुनावी शंखनाद, रैली की तैयारी में जुटी बिहार कांग्रेस

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

राहुल गांधी पटना से करेगें चुनावी शंखनाद, रैली की तैयारी में जुटी बिहार कांग्रेस

सिटी पोस्ट लाइव : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस साल दिसंबर माह के अंत तक पटना के गांधी मैदान में पार्टी की आयोजित होनेवाली एक बड़ी रैली में भाग लेने पटना आयेगें. आज बुधवार 24 अक्टूबर को कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने करीब साढ़े तीन घंटे तक इस रैली की तैयारी को लेकर मैराथन बैठक की है. सदाकत आश्रम स्थित कांग्रेस ऑफिस में राहुल गांधी की प्रस्तावित रैली की तिथि और तैयारी को लेकर चर्चा की गई. इस मीटिंग के दौरान गोहिल के साथ ही कांग्रेस के प्रदेश सलाहकार समिति के सदस्य भी मौजूद थे.

मीटिंग के बाद कांग्रेस के पटना महानगर आईटी सेल के उपाध्यक्ष नीरज कसेरा ने बताया कि राहुल गांधी की रैली पर चर्चा के साथ ही इस दौरान जिला और ब्लॉक स्तर पर संगठन की मजबूती पर भी जोर दिया गया. सूत्रों के अनुसार नवंबर तक राहुल गांधी की राजस्थान, मध्यप्रदेश सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में व्यस्तता रहेगें, इसलिए पटना की रैली को  दिसंबर के अंत में कराने का फैसला लिया गया है.

पार्टी सूत्रों के अनुसार अगर किसी कारणवश दिसंबर के अंत तक राहुल गांधी रैली के लिए उपलब्ध नहीं हुए तो फिर इसे 15 जनवरी के आसपास कराया जाएगा. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा, पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, डॉ. शकील अहमद, सदानंद सिंह, अवधेश सिंह, डॉ. ज्योति, अनिल शर्मा सहित अन्य नेता शामिल रहे.गौरतलब है कि राहुल गांधी के बिहार में रैली करने की बात बीते सितम्बर माह में ही सामने आई थी. तब बिहार कांग्रेस में फेरबदल के बाद प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा समेत सभी नवनियुक्त कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मिलने दिल्ली गए थे. इसी दौरान कार्यकारी अध्यक्ष अशोक राम के हवाले से खबर आई थी कि राहुल गांधी को बिहार दौरे पर आने का प्रस्ताव दिया गया है. अब राहुल रैली में ही भाग लेने बिहार आयेगें.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.