गरीब के बच्चों को शिक्षा से वंचित रखना चाहती है रघुवर सरकार : आम आदमी पार्टी
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: आम आदमी पार्टी ने रघुवर सरकार द्वारा छोटे प्राइवेट स्कूलों को मान्यता के नाम पर बंद करने के लिए लाए हुए नए नियम के खिलाफ पूरे झारखण्ड में आंदोलन की धमकी दी। मंगलवार को रांची प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में पार्टी के प्रदेश सचिव राजन कुमार सिंह ने बताया कि भाजपा सरकार छोटे प्राइवेट स्कूलों के लिए मान्यता के लिए जो नए नियम लेकर आई है, वह जन विरोधी होने के साथ शिक्षा विरोधी भी है। राज्य में करीब 12,500 छोटे प्राइवेट स्कूल हैं, जहां करीब 8 से 9 लाख गरीब परिवार के बच्चे पढ़ते हैं। अगर ये स्कूल बंद हो गए तो इन बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में सरकारी स्कूलों की दशा बदतर है, कई स्कूलों में विषयवार शिक्षक नहीं हैं। ऐसी स्थिति में बहुत से अभिभावक छोटे प्राइवेट स्कूलों में बच्चों को पढ़ने के लिए भेजते हैं। सरकारी स्कूलों की व्यवस्था दुरस्त करने के बजाए सरकार अपनी विफलता छुपाने के लिए छोटे प्राइवेट स्कूलों को बन्द करने के लिये इतने कड़े नियम लेकर आयी है। प्रेसवार्ता में पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव यास्मिन लाल तथा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल कश्यप भी मौजूद थे।
Comments are closed.