रघुवर दास हार रहे हैं जमेशदपुर पूर्वी सीट, बहुत आगे हो गये हैं सरयू राय
सिटी पोस्ट लाइवः झारखंड में सभी सीटों के लिए चुनावी रूझान सामने आ चुकी हैं। रूझान और नतीजों के बीच बहुत हेरफेर नहीं हुआ तो झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनेगी जाहिर है यह बीजेपी के लिए बड़ा झटका होगा। उधर झारखंड की सबसे हाॅट सीट से भी बीजेपी के लिए बुरी खबर है। रूझानों के मुताबिक रघुवर दास जमशेदपुर पूर्वी सीट से हार रहे हैं क्योंकि सरयू राय ने बड़ी बढ़त बना ली है। बता दें इससे पहले दोनो के बीच कांटे टक्कर चल रही थी। सीएम रघुवर उनसे मामूली वोटों से आगे चल रहे थे, लेकिन चैथे राउंड के बाद सरयू की बढ़त का जो सिलसिला शुरु हुआ वह अबतक जारी है।
मिल रही जानकारी के अनुसार सरयू राय कई हजार वोटों से आगे चल रहे है। बड़ी बढ़त के बाद उनकी जीत लगभग तय मानी जा रही है। गौरतलब हो कि सरयू राय झारखंड में बीजेपी के संस्थापक सदस्यों में रहे है। उनकी छवि एक ईमानदार नेता की रही है। पार्टी में रहते हुए उन्होंने अपनी ही पार्टी की गलत नीतियों का कई बार विरोध किया था। बीजेपी द्वारा टिकट नहीं मिलने की भनक लगते ही उन्होंने बीजेपी से बगावत का एलान कर दिया था। उन्होंने अपनी परंपरागत सीट जमशेदपुर पश्चिमी को छोड़ सीएम के खिलाफ जमशेदपुर पूर्वी से चुनाव लड़ा था।
Comments are closed.