City Post Live
NEWS 24x7

रघुवर मजदूर बन कर आये और यहां के शासक बन गये : हेमंत सोरेन

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

रघुवर मजदूर बन कर आये और यहां के शासक बन गये : हेमंत सोरेन

सिटी पोस्ट लाइव,गुमला : झामुमो का झारखंड संघर्ष यात्रा का द्वितीय चरण का समापन शुक्रवार को सिसई के थाना मैदान में आयोजित जनसभा के रूप में हो गया । प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि संघर्ष यात्रा की शुरूआत भगवान बिरसा मुंडा की जन्म भूमि खूंटी से हुई थी। यह द्वितीय चरण का आखरी पड़ाव है । इसके माध्यम से वर्तमान सरकार के अराजक नीति को आवाम तक पहुंचाने आए है। केन्द्र व राज्य सरकार झारखंड के आवाम के सीने मे खंजर भोंक रही है । उन्होंने कहा कि रघुवर दास छतीसगढ़ से झारखंड मजदूरी करने आये थे और राज्य पर अपना शासन चला रहे हैं। झामुमो सामंतवाद शासन के सामने खड़ा है । झारखंड की धरती वीरो की जन्म भूमि है । पर हमारी जमीन पूंजीपतियों को देने के लिए कानून बना दिया । हमारे खेती के जमीन पर डोभा बनवा दिया ,जहां आदमी के साथ पशु डूब रहा है । उन्होंने कहा कि पारा शिक्षक को वेतन देने के लिए पैसे नहीं है । लेकिन शराब बेचने वालों को भरपूर वेतन दिया जा रहा है । लोग भूखे मर रहे हैं। सिसई के विधायक स्पीकर है और आदिवासी मूलवासी विरोधी नीति को पास करा रहे हैं। सिल्ली के पूर्व विधायक अमित महतो ने कहा कि झारखंड मिला है, यहां के आदिवासी मूलवासियों के लिए । पर यहां की सरकार की गलत नीति से बाहरी लोगों को नौकरी दिया जा रहा है ।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.