City Post Live
NEWS 24x7

रघुवंश प्रसाद ने दे दी है कोरोना को मात, पहली रिपोर्ट आ गई है नेगेटिव

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : RJD नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कोरोना को मात दे दी है. 70 साल से ज्यादा उम्र होने के वावजूद उन्होंने एक सप्ताह के भीतर उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है. अब रघुवंश परसाद सिंह तेजी से स्वस्थ होने लगे हैं.गौरतलब है कि रघुवंश प्रसाद सिंह कोरोना से संक्रमित होने के बाद पटना के एम्स में भर्ती हैं. लेकिन अब उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. रघुवंश बाबू की तबियत अचानक ख़राब हो गई थी. जिन्हें इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया था. अब उन्हें अस्पताल से जल्द छुट्टी मिल सकती है.

RJD के वरिष्ठ नेता डॉक्टर रघुवंश प्रसाद सिंह की तबियत ख़राब होने के बाद मंगलवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रविवार से ही उन्हें निमोनिया, छाती दर्द और सांस लेने में तकलीफ थी. जिसके बाद एम्स में डॉक्टरों ने उनका सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजा था. रघुवंश बाबू बुधवार को कोरोना संक्रमित पाए गए थे. रघुवंश प्रसाद सिंह की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद लालू यादव भी काफी चिंतित थे.

रघुवंश प्रसाद सिंह को एम्स के कोरोना आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. जहां उनकी इलाज चल रही है. मिली जानकारी के मुताबिक उनकी पहली पहली रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव पायी गई है. उनके हालत में पहले से काफी सुधार हुआ है. उम्मीद जताई जा रही है कि रघुवंश प्रसाद सिंह को जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. रघुवंश प्रसाद सिंह को डायबिटीज भी है. हालांकि, उनकी हालत स्थिर है.रघुवंश प्रसाद के संपर्क में आनेवाले 400 से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ था.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.