सीएम की जल जीवन हरियाली यात्रा पर राबड़ी का अटैक-‘भ्रष्टाचार का प्रदूषण फैला रहे नीतीश’
सिटी पोस्ट लाइवः सीएम नीतीश कुमार की जल जीवन हरियाली यात्रा पर विपक्ष लगातार हमलावर है। तेजस्वी यादव, उपेन्द्र कुशवाहा के बाद पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने भी सीएम की यात्रा पर सवाल उठाये हैं और इसको लेकर उनपर हमला किया है। राबड़ी देवी ने अपने ट्वीट में लिखा कि-‘बिहार के मुख्यमंत्री ढोल नगाड़ा भोंपू लेकर ‘‘जल जीवन हरियाली’ नामक 24,500 करोड़ की राजनीतिक यात्रा पर हैं। 15 वर्षों से पटना में जलजमाव, चमकी बुखार, पलायन और बेरोजगारी का निदान नहीं ढूंढने वाले सीएम गरीब राज्य में इतनी मंहगी यात्रा के नाम पर भ्रष्टाचारिक प्रदूषण फैला रहे हैं।’
बिहार के मुख्यमंत्री ढोल नगाड़ा भोंपू लेकर “जल जीवन हरियाली” नामक 24,500 करोड़ की राजनीतिक यात्रा पर है।
15 वर्षों से पटना मे जलजमाव, चमकी बुखार, बाढ़, पलायन और बेरोजग़ारी का निदान नहीं ढूँढने वाले सीएम ग़रीब राज्य मे इतनी महँगी यात्रा के नाम पर भ्रष्टाचारिक प्रदूषण फैला रहे है।
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) December 28, 2019
आपको बता दें कि सीएम नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली यात्रा के तहत बिहार के गांवों में जा रहे हैं और वहां जल जीवन हरियाली से संबंधित योजनाओं का निरीक्षण कर रहे हैं साथ हीं लोगों को इसके लिए जागरूक भी कर रहे हैं। कल भी सीएम बक्सर के इटाढ़ी के कई गांवो में वे गये थे।
Comments are closed.