पीएम के ‘मन की बात’ पर राबड़ी का हमला, ताबड़तोड़ ट्वीट्स के जरिए साधा निशाना
सिटी पोस्ट लाइव : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम का अर्द्धशतक पूरा किया। पीएम ने आज 50वीं बार मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया। उनके मन की बात पर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बड़ा हमला किया है। पीएम पर अपने ताबड़तोड़ तीन ट्वीट्स के जरिए राबड़ी देवी ने निशाना साधा। राबड़ी देवी ने अपने पहले ट्वीट में लिखा कि-‘ बीजेपी समर्थित गुंडे गाय, धर्म, राष्ट्रवाद, खाने-पहनने और आस्था आत्मविश्वास के नाम पर निर्दोष लोगों का कत्ल कर रहे हैं।
BJP समर्थित गुंडे गाय, धर्म, राष्ट्रवाद, खाने-पहनने और आस्था-विश्वास के नाम पर निर्दोष लोगों का क़त्ल कर रहे हैं। #MannKiBaat
— Rabri Devi (@RabrideviRJD) November 25, 2018
अपने दूसरे ट्वीट में राबड़ी ने लिखा कि असहमति, विपक्ष और विरोध का स्वर इनको नागवार गुजरता है। विपक्ष की आवाज दबाने के लिए सरकारी तंत्र का गलत प्रयोग किया जा रहा है।’
केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी औऱ यूपी सरकार द्वारा नफरत, घृणा और उत्पीड़न की विचारधारा के समर्थकों को हर प्रकार से प्रोत्साहित किया जा रहा है। #MannKiBaat
— Rabri Devi (@RabrideviRJD) November 25, 2018
वहीं अपने तीसरे ट्वीट में राबड़ी ने लिखा कि केन्द्र में सत्तारूढ़ पार्टी और यूपी सरकार द्वारा नफरत, घृणा और उत्पीड़न की विचारधारा के समर्थकों को हर प्रकार से प्रोत्साहित किया जा रहा है। जाहिर है राबड़ी देवी ने बीजेपी और पीएम मोदी पर अपना रूख हमलावर कर लिया है और कोशिश यह संकेत देने की भी है कि अपने राजनीतिक प्रतिद्धंद्धियों पर राजद और आक्रामक हो गयी है।
असहमति, विपक्ष औऱ विरोध का स्वर इनको नागवार गुजरता है।विपक्ष की आवाज़ दबाने के लिए सरकारी तंत्र का ग़लत प्रयोग किया जा रहा है। #MannKiBaat
— Rabri Devi (@RabrideviRJD) November 25, 2018
आमतौर पर लालू यादव के जेल चले जाने के बाद तेजस्वी यादव पार्टी और राजनीतिक प्रतिद्धंद्वियों पर हमले की कमान संभालते हैं। वे सोशल मीडिया और तमाम मंचों से जेडीयू और बीजेपी सरीखे अपने राजनीतिक विरोधियों पर हमले करते हैं लेकिन पीएम पर राबड़ी के ताबड़तोड़ हमलों से यह बात भी साफ हो गयी है कि विरोधियों पर हमले करने के लिए राबड़ी देवी बेटे तेजस्वी के साथ खड़ी हो गयी हैं।
Comments are closed.