हैदराबाद में दरिंदों के एनकाउंटर पर राबड़ी देवी ने जताई ख़ुशी, कहा-टूटेंगे अपराधियों के हौसले
सिटी पोस्ट लाइव : हैदराबाद में एक डॉक्टर के साथ गैंगरेप के बाद उसको जला कर मार देनेवाले चारों दरिंदों को पुलिस ने मार गिराया है. हालांकि इस प्रक्रिया पर कई तरह के सवाल भी उठने लगे हैं, लेकिन आम लोगों से लेकर देश की अधिकतर सियासी पार्टियों ने इसका स्वागत किया है. इस एनकाउंटर का बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने भी स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि हैदराबाद में जो हुआ वह निश्चित रूप से अपराधियों के हौसले तोड़ने का काम करेगा. हम इसका स्वागत करते हैं. बिहार में भी महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले बढ़ रहे हैं. लेकिन यहां राज्य सरकार सुस्त है और कुछ नहीं कर रही है.
इससे पहले कांग्रेस की पूर्व सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि पुलिस वालों को सैल्यूट करती हूं कि रेपिस्टो को भागने नहीं दिया. अब उस लड़की के मां- बाप और हम सबके कलेजे को ठंडक मिली है. उऩ्होंने कहा आज मीडिया में चर्चा होनी चाहिए कि ‘who is next’ यह चर्चा नहीं होनी चाहिए कि कैसे हुआ ? उन्होंने कहा कि निर्भया कांड के गुनहगारों को भी जल्द से जल्द फांसी दी जाए. उन्होंने मांग की कि रेपिस्टों के लिए दया याचिका न हो इसके लिए सरकार कानून में संशोधन करे. हैदराबाद पुलिस की कार्रवाई को जेडीयू, बीजेपी, आरजेडी ने भी सराहना की है.
Comments are closed.