City Post Live
NEWS 24x7

पाटलिपुत्र सीट पर छिड़ी रार पर राबड़ी ने “भाई” को बुलाया, वीरेंद्र ने कहा-लालू जी का आखिरी फैसला

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

पाटलिपुत्र सीट पर छिड़ी रार पर राबड़ी ने “भाई” को बुलाया, वीरेंद्र ने कहा-लालू जी का आखिरी फैसला

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पाटलिपुत्र सीट पर रार थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां पहले तेज प्रताप ने इस सीट पर अपनी बड़ी बहन मीसा भारती की दावेदारी पेश कर चुकें है और भाई वीरेंद्र को उनकी औकात में रहने की सलाह दे चुके हैं. वहीं गुरुवार को तेजस्वी का बयान कि इसका फैसला राष्ट्रिय अध्यक्ष लालू यादव करेंगे के बाद, राबड़ी देवी समझाने बुझाने में जुट गई है. राबड़ी देवी इस पूरे मामले पर सभी को लालू यादव की जमानत होने तक शांति बनाये रखने की सलाह दी है.

राबड़ी देवी ने इस पूरे मामले में हस्तक्षेप करते हुए भाई वीरेंद्र को अपने आवास पर मिलने बुलाया. पटना स्थित 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास से निकलने के बाद भाई वीरेंद्र ने कहा कि लालूजी बाहर आने के बाद सब ठीक हो जाएगा. हालांकि उन्होंने अपनी इच्छा जाहिर कर दी कि वे पाटलिपुत्र से चुनाव लड़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा अगर पार्टी चाहे तो चुनाव लड़ने को हम तैयार हैं. हम भी राजनीति करने आए हैं.

बता दें इससे पहले भी भाई वीरेंद्र ने पाटलिपुत्र सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी. जिसके बाद बुधवार को तेजप्रताप ने इस पर बयान दिया कि वो सीट मीसा दीदी का है, उसपर कोई और नहीं लड़ सकता. यही नहीं लड़ने वाले को औकात में रहने की सलाह भी दे डाली थी. इतना ही नहीं उन्होंने बुधवार से ही मनेर में चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया. तेजप्रताप ने आरजेडी के भाई वीरेंद्र के दावे को खारिज करते हुए कहा कि किसी के ताल ठोकने से नहीं होगा. मीसा भारती मेरी बहन है और हम उनके साथ मजबूती से खड़े हैं.

गौरतलब है पाटलिपुत्र लोकसभा की सीट को लेकर आरजेडी में घमासान मचा हुआ है. पिछली बार मीसा इस सीट से चुनाव हार गई थीं. यह भी चर्चा है कि लालू यादव और तेजस्वी यादव भी चाहते हैं कि भाई वीरेंद्र पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लडें. लेकिन तेजप्रताप चाहते हैं कि मीसा भारती इस सीट से चुनाव लड़े. उन्हें पूरा यकीन है कि इस इस से मीसा दीदी चुनाव जीतेगी. इसके लिए वे प्रचार में भी जुट गए हैं. बहरहाल देखना होगा कि इस सीट पर चुनाव से पहले किसकी जीत होगी.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.