City Post Live
NEWS 24x7

सोनिया गांधी की भूमिका निभाने को मजबूर हो गई हैं राबडी देवी

सदस्यता अभियान और विधान सभा चुनाव को लेकर राबड़ी देबी ने बुलाई है विधायकों की बैठक

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सोनिया गांधी की भूमिका निभाने को मजबूर हो गई हैं राबडी देवी

सिटी पोस्ट लाइव : चारा घोटाले में लालू यादव के सजायाफ्ता होने के बाद से पार्टी की कमान उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव के हाथ में है. लेकिन लोक सभा चुनाव के बाद उनके सक्रीय राजनीति से गायब हो जाने के बाद पार्टी को बचाने में पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देबी जी-जान से जुटी हैं. अपने दो बेटों के बीच चल रहे घमशान और बड़े बेटे तेजप्रताप के वैवाहिक जीवन में आये तूफ़ान को शांत करने के साथ साथ साथ राबडी देबी पार्टी को सक्रीय बनाए रखने में अहम् भूमिका निभा रही हैं. चाहे वह स्थापना दिवस समारोह हो ,सदस्यता अभियान या फिर इफ्तार जैसा महत्वपूर्ण त्यौहार राबडी देबी ने ही कमान संभाली.

घर में प्रतिदिन हो रहे बवाल, दोनों भाइयों के बीच घमाशान से निबटते हुए राबडी देबी विधान सभा सत्र के दौरान भी सदन में डटी नजर आयीं. पुरे सत्र के दौरान तेजस्वी यादव सदन से गायब रहकर प्रतिपक्ष के नेता के बिना सदन चलने का इतिहास बना दिया लेकिन राबडी देबी अपनी भूमिका का निर्वहन करती रहीं. आरजेडी के एक नेता ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर कहा- जिस तरह से राहुल गांधी फेल हो गए, तेजस्वी यादव भी फेल हो गए. सोनिया गांधी को जिस तरह से दुबारा पार्टी की कमान संभालनी पडी है, राबडी देबी को भी पार्टी की कमान औपचारिकरूप से आज न कल संभालना पड़ेगा तभी पार्टी बचेगी.

लोकसभा चुनाव से पहले काफी सक्रिय दिखने वाले तेजस्वी यादव करारी हार के बाद से लगातार राजनीतिक पर्दे से गायब नजर आ रहे हैं.खबर है कि तेजस्वी यादव अब 16 अगस्त को वापस आ रहे हैं. राष्ट्रीय जनता दल को बचाने में जुटी राबडी देबी ने ही पार्टी सदस्यता अभियान की शुरुवात किया और अब तेजस्वी यादव के लौटने के साथ ही पार्टी नेताओं-विधायकों की बैठक भी बुला दी हैं. इस बैठक में राबडी देबी आगामी विधान सभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेगीं. उम्मीद है कि 16 अगस्त को पटना लौट रहे तेजस्वी यादव भी इस बैठक में शामिल होगें.पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार सदस्यता अभियान के लक्ष्य को पूरा करने के लिए राबड़ी देवी ने कमर कस लिया है. सदस्यता अभियान को तेज कैसे किया जाए और लक्ष्य तक कैसे पहुंचा जाए व साथ ही पार्टी को विपरीत परिस्थितियों में मजबूती प्रदान करने के लिए राजद ने सभी विधायकों के साथ-साथ जिला अध्यक्षों को भी बुलाया है.

गौरतलब है की तेजस्वी यादव पर राबड़ी देवी को भरोसा था. लेकिन बार-बार बुलाने के बावजूद पार्टी के कार्यक्रमों में भाग लेने से कतरा रहे हैं. सूत्रों के अनुसार तेजस्वी यादव अपने बड़े भाई की पार्टी विरोधी गतिविधियों से नाराज हैं. उनके खिलाफ कारवाई की मांग पर अड़े हैं और इसी को लेकर वो सक्रीय नहीं हैं.पार्टी सूत्रों की माने तो बैठक 16 अगस्त को बुलाई गई है जिस दिन तेजस्वी यादव पटना में रहेगें.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.