City Post Live
NEWS 24x7

राबड़ी देवी ने वापस की सुरक्षा .

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

राबड़ी देबी ने कहा -पार्टी कार्यकर्त्ता करेगें  मेरे परिवार की सुरक्षा.तेजस्वी आज प्रेस कांफ्रेंस कर  सरकारी गाडी वापस करने का करेगें एलान . 

सिटीपोस्ट लाईव : अपने आवास से बीएमपी कमांडोज को हटाये जाने से नाराज पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देबी अपनी पूरी सुरक्षा व्यवस्था को वापस कर देंगी .उन्होंने कहा कि उनके परिवार के साथ की जा रही है शाजिश .उन्होंने कहा कि उनके परिवार को नहीं चाहिए सरकारी सुरक्षा.पार्टी कार्यकर्त्ता करेगें सुरक्षा.आज पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी भी प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी सुरक्षा और सरकारी गाडी वापस करने का करेगें एलान.

गौरतलब है कि मंगलवार को   एक तरफ प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान राबड़ी देबी के घर पर तेजस्वी से पूछताछ के लिए सीबीआई की टीम पहुँच गई वहीं पीएम के वापस लौटने के साथ ही राबड़ी देवी के आवास से बीएमपी के कमांडोज भी अपना बोरिया बिस्तर बाँध कर वापस चले गए.आरजेडी विधायक आयर लालू यादव के सबसे करीबी भोला यादव ने राबड़ी देवी के आवास से बीएमपी कमांडोज को हटाये जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सबकुछ बदले की कारवाई से पीएम की तरफ से किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि पहले सीआरपीएफ का स्ट्रेंथ घटाया गया और अब बीएमपी कमांडोज को हटा दिया गया.उन्होंने कहा कि राबड़ी देबी अपने आवास पर तैनात सभी सुरक्षाकर्मियों को हटा देने का फैसला लिया है.उन्होंने कहा कि उनके परिवार की सुरक्षा अब जनता करेगी. सिटीपोस्ट के संवाददाता अनुसार एडीजी पुलिस हेडकवार्टर के आदेश पर लालू यादव के पटना सरकारी आवास से बीएमपी 2 के सभी कमांडोज को हटा लिया गया है.तेजस्वी यादव ने इस घटना के बाद अपनी सरकारी गाडी और सुरक्षा भी वापस करने का एलान कर दिया है.इस खबर के बाद से लालू यादव के समर्थक राबड़ी देबी के आवास पहुंचने लगे हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.