तेजस्वी के हाईटेक रथ पर सवाल, जेडीयू ने किया खुलासा-‘बीपीएल वाले मंगल पाल की है बस’
सिटी पोस्ट लाइवः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 23 फरवरी से बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकलने वाले वाले हैं। उनकी इस यात्रा के लिए आरजेडी की ओर से हाईटेक बस का इंतजाम किया गया है जिसका नाम दिया गया है युवा क्रांति रथ। तेजस्वी के इस हाईटेक रथ को लेकर जेडीयू ने एक खुलासा किया है। तेजस्वी यादव बिहार में बेरोजगारी हटाओ यात्रा की शुरुआत जिस हाईटेक रथ पर करने वाले हैं वो मंगल पाल के नाम से रजिस्टर है.
मंगल पाल को बीपीएल श्रेणी का शख्स बताया गया है लेकिन सवाल यह हैं कि बीपीएल श्रेणी में आने वाला शख्स वोल्वो गाड़ी कैसे खरीद सकता है. यही नहीं इस गाड़ी के रजिस्ट्रशन कॉपी में जो नंबर दिया है गया है वो बख्तियारपुर के पूर्व राजद विधायक अनुरुद्द यादव का है. जेडीयू का सवाल है कि आखिर ये खेला क्या है. गाड़ी बीपीएल वाले के नाम से रजिस्टर और नंबर राजद के पूर्व विधायक का और सवारी लालू के लाल की.
इस पूरे मामले के खुलासा करते हुए मंत्री नीरज कुमार ने तेजस्वी से सवाल किया है कि नेता प्रतिपक्ष को यह बताना चाहिए कि हाईटेक रथ के पीछे का पूरा खेल क्या है? इसके साथ ही मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव ने अभी से टिकट बेचना शुरू कर दिया.इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिता जमीन का सौदागर था और अब बेटा बस का सौदागर हो गया है.
Comments are closed.