City Post Live
NEWS 24x7

राजद नेताओं की लालू से मुलाकात पर सूमो ने खड़े किये सवाल, ‘सेहत का हाल नहीं निर्देश लेने जाते हैं’

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

राजद नेताओं की लालू से मुलाकात पर सूमो ने खड़े किये सवाल, ‘सेहत का हाल नहीं निर्देश लेने जाते हैं’

सिटी पोस्ट लाइवः कल चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से तेजस्वी यादव सहित आरजेडी के तीन बड़ नेताओं ने रांची के रिम्स जाकर मुलाकात की। लालू यादव लंबे वक्त से बीमार हैं और रिम्स में उनका इलाज चल रहा है। बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ऐसी मुलाकातों पर सवाल खड़े किये हैं। उन्होंने कहा है कि आरजेडी के नेता लालू की सेहत का हाल लेने नहीं बल्कि सियासत का निर्देश लेने रांची के रिम्स जाते हें।

उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहां है कि राजद के नेता जेल मैनुअल का हवाला देकर लालू के स्वास्थ्य का हाल जानने के नाम पर मिलने जाते हैं, लेकिन वहां उनका मुख्य काम लालू प्रसाद से राजनीतिक निर्देश प्राप्त करना होता है।साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि जो राज्य जो जेल में रहकर सरकार चलाकर पूरे प्रदेश का कबाड़ा कर दिया कानून और संविधान की धज्जियां उड़ाई और अब उसी हुनर का इस्तेमाल कर पार्टी चला रहे हैं। सुशील मोदी ने कहा है कि भला सोचने वाली बात है की एक सजायाफ्ता के सरकार चलाने से जब राज्य का कल्याण नहीं हुआ तो ऐसे व्यक्ति को पद पर बनाए रखने से पार्टी का क्या भला होगा।

इतना ही नहीं एक दूसरे ट्वीट में सुशील मोदी ने कहा है कि 1000 करोड़ के चारा घोटाला के चार मामलों में सजायाफ्ता लालू प्रसाद से रांची में मुलाकात करने के बाद उनकी पार्टी के नेताओं ने सजा की अवधि और जमानत जैसे न्यायिक मामलों में राजनीतिक टिप्पणी करने को अपने व्यवहार में शामिल कर लिया है। अगर ऐसे बयानों पर अदालत ने समय पर नोटिस नहीं लिया तो यह प्रवृत्ति बढ़ती रहेगी।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.