City Post Live
NEWS 24x7

पुलवामा अटैकः शहादत पर उबल पड़ा है देश, बच्चे लगा रहे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

पुलवामा अटैकः शहादत पर उबल पड़ा है देश, बच्चे लगा रहे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

सिटी पोस्ट लाइवः जम्मू काश्मीर के पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की शहादत को एक तरफ पूरा देश सलाम कर रहा हैं, तो दूसरी तरफ आतंकियों की इस कायरता पर हिन्दुस्तान में गुस्सा है। पुलवामा अटैक का इम्पैक्ट कितना गहरा है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है बच्चे भी पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं। खबर पटना से सटे बिहटा के राघवपुर गांव की है। जहां छोटी उम्र के बच्चे हाथों में तिरंगा लेकर सड़क पर निकले थे। मासूम लबों पर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे थे। कोई अपनी नन्हीं हाथों में तिरंगा थामे था तो कोई अपनी नन्हीं हाथों में मोमबतियां थामे हुए था पर मासूमों की मनोस्थिति एक सी हीं थी कि इस बार आर-या पार हो जाए। दुश्मन की बर्बादी तय हो। नाम का जिक्र जरूरी नहीं है क्योंकि मासूम दिलों में जो गुस्सा घर किये बैठा है देश के दुश्मनों के प्रति उसका इजहार महत्वपूर्ण हैं फिर भी प्रियांशु, गुनगुन, रोशन, विजय, साहिल, किशलय, डुगु सहित कई ऐसे मासूम बच्चे शहीदों की शहादत को नमन करने आज सड़क पर हाथों में तिरंगा और मोमबतियां लेकर निकले थे

यकीन मानिए यह तस्वीर अपने आप में हिन्दुस्तान की अभिव्यक्ति है, उस कायरता के खिलाफ जो पुलवामा में आतंकियों ने दिखायी। मासूमो की इस टोली का नेतृत्व कर रहा प्रियांशु जो कह जाता है वो बात दिल में उतर जाती है। प्रियांशु ने कहा हमारी उम्र छोटी है, बस्ते का बोझ ढोते हैं हम लेकिन इतनी समझ है हममें कि दुश्मन की बुजदिली पर, शहीदों की शहादत पर और उस वक्त में जब देश गुस्से में हो तो हमें सड़क पर निकलना चाहिए, गुस्से का इजहार करना चाहिए ताकि दुश्मन तक यह संदेश पहुंचे हमारे देश में वीरता और देशभक्ति किसी उम्र की मोहताज नहीं होती बल्कि हिन्दुस्तान की मांएं शेरों को जन्म देती हैं तो हम इतना हौसला तो लेकर हीं पैदा होते हैं कि दुश्मनों को उनकी औकात बता दें उम्र चाहे कोई भी हो देश हमारा है तो दुश्मनों की बुजदिली पर जवाब देने की जिम्मेवारी हमारी भी है।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.