City Post Live
NEWS 24x7

हेमंत सोरेन के भ्रष्टाचार का जवाब जनता देगी : रमेश हांसदा

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

हेमंत सोरेन के भ्रष्टाचार का जवाब जनता देगी : रमेश हांसदा
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सन्थालपरगना के सह प्रभारी रमेश हांसदा ने कहा है कि सत्ता में रहते पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड का बालू मुंबई के ठेकेदारों के हाथों बेचा था। सीएनटी एसपीटी एक्ट का उल्लंघन करते हुए राज्यभर में करोड़ों की जमीनेंं हड़पी। हेमंत अभी तक यह नहीं बता पाएं कि कि हरमू में पत्नी के नाम से भूखंड कैसे खरीदा और वहां सोहराई भवन जैसी भव्य व्यावसायिक इमारत कैसे बनी। हांसदा ने बुधवार को यहां कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन यह नहीं बता पाते हैं कि जब वे आदिवासियों के हितैषी होने का दावा करते हैं तो फिर कैसे वे खुद आदिवासियों की जमीन हड़पते हैं, उनका शोषण करते हैं। भले ही वे इन सवालों से बचते रहें, लेकिन जनता का जवाब उन्हें मिलने वाला है। हांसदा ने कहा है कि पिछले पांच सालों में भाजपा ने राज्य में विकास के नये आयाम खोले हैं। पहली बार राज्य में स्थिर सरकार बनी, जिसने पांच साल का कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा किया। हांसदा ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में सरकार ने शांति, सुशासन और व्यवस्था कायम की। इस सरकार के गरीबी को कम करने की दिशा में किए गए कार्यों की सराहना संयुक्त राष्ट्रसंघ की इकाई यूएनडीपी ने भी की। दूसरी ओर झामुमो और हेमंत सोरेन ने भी घोटालों और भ्रष्टाचार के क्षेत्र में कई उपलब्धियां अपने नाम दर्ज कराई हैंं।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.