झारखंड में पूर्व मंत्री पर जानलेवा हमला, मंत्री ने तान दी लोगों पर पिस्टल
सिटी पोस्ट लाइव :झारखंड के जिले में 13 सीटों के लिए मतदान सुबह से चल रहा है. हर जगह सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गए हैं. लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि पूर्व मंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी पर ग्रामीणों ने अचानक से हमला बोल दिया.ग्रामीण ने कांग्रेस उम्मीदवार पर पत्थर भी फेंके. हालात को बेकाबू होते देख केएन त्रिपाठी और उनके साथ रहे पुलिसकर्मियों ने हथियार निकाल लिए. केएन त्रिपाठी खुद पिस्टल लिए भीड़ को तीतर बीतर करते हुए बचने की कोशिश करते देखे गए.बड़ी मुश्किल से भीड़ के गुस्से खुद को बचा पाए.
गौरतलब है कि मामला डाल्टनगंज के कोसियारा बूथ पर का है. केएन त्रिपाठी के हथियार लहरने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर पूरा वायरल हो रहा है. इस मामले में पलामू डीईओ को तलब किया गया है. इसके साथ ही एक घण्टे में निर्वाचन पदाधिकारी ने रिपोर्ट भी मांगा है.पुलिस भी मामले की पड़ताल में जुट गई है. ग्रामीणों ने क्यों पूर्व मंत्री पर हमला किया ,अभीतक पता नहीं चल पाया है.इस घटना को लेकर ईलाके में तनाव व्याप्त है. मतदान बाधित न हो इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है
Comments are closed.