City Post Live
NEWS 24x7

PU छात्रसंघ चुनाव पर उठे सवाल, छात्र संगठनों ने लगाए गड़बड़ी के आरोप

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

PU छात्रसंघ चुनाव पर उठे सवाल, छात्र संगठनों ने लगाए गड़बड़ी के आरोप

सिटी पोस्ट लाइव : पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. छात्र जेडीयू छोड़ सभी संगठनों ने चुनाव में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं.आइसा, एआईएसएफ और छात्र आरजेडी जैसे संगठनों ने आंदोलन की चेतावनी दी है. पटना विश्वविद्यालय कुलपति रासबिहारी सिंह को बर्खास्त नहीं करने पर आंदोलन करने की बात कही है. इन संगठनों ने कुलपति को चुनाव में धांधली का जिम्मेदार बताया है.

 पीयू छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (एबीवीपी) ने भी धांधली का आरोप लगाया है. एबीवीपी के छात्र नेता और पीयू सीनेट सदस्य पप्पू वर्मा ने कुलपति को पत्र लिखकर जवाब मांगा है.एबीवीपी ने चुनाव में सत्ता बल और धनबल से चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. गौरतलब है कि पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ के सेंट्रल पैनल के पांचों सीटों के चुनाव परिणाम आ गए हैं. छात्र जेडीयू के मोहित प्रकाश ने एबीवीपी के अभिनव को 1200 से अधिक मतों से मात देकर अध्यक्ष पद पर कब्जा किया है. नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहित प्रकाश ने अपनी जीत का सेहरा जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर के सर पर बांधा है.

जेडीयू ने अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष समेत दो सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं एबीवीपी ने तीन सीटों पर कब्जा जमाया. एबीवीपी के खाते में महासचिव, संयुक्त सचिव और उपाध्यक्ष पद गया है. आइसा, एआईएसएफ और छात्र आरजेडी जैसे संगठनों ने बीजेपी और जेडीयू के बीच मिलीभगत का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि दोनों ने आपस में झगडा का नाटक कर छात्रों को दिग्भ्रमित किया.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.