City Post Live
NEWS 24x7

देशवासियों से मांफी मांगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी : पप्पू यादव

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कृषि कानून रद्द होने पर प्रेस कांफ्रेंस की. आज मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने जमकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा की 700 किसानो की कुर्बानी की वजह से केंद्र की दमनकारी सरकार को कृषि बिल को रद्द करना पड़ा हैं।

भाजपा वालों ने किसानों को उग्रवादी, आतंकवादी और पाकिस्तान परस्त कहा था। अन्न दाता को अपशब्द कहने वाली पार्टी को देश के समक्ष किसानों से माफी मांगनी चाहिए। ये भारत है यंहा का किसान व मजदूर अगर ठान ले तो तख्त पलट जाता हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश के किसान आत्महत्या कर रहे है. किसान विरोधी कानून लाकर प्रधानमंत्री किसानों की जमीनों को कारपोरेट घराने को देना चाहते हैं.

पप्पू यादव ने कहा कि सत्ता के लिए इतना लोभी वयक्ति आजतक मैंने नहीं दिखा. नरेंद्र मोदी देश के सबसे कमजोर प्रधानमंत्री हैं. भाजपा ने आगामी उपचुनाव में सम्भावित हार की डर से कानून रद्द किया हैं। जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में मंडी वयवस्था लागू होनी चाहिए। हरेक अनुमंडल में अन्न भंडारण होनी चाहिए। खाध डिपो का निर्माण हो. सरकार किसानों से उच्च दानों पर अनाज खरीदे. एम एस पी लागू कर केंद्र सरकार किसानों को उधोग का दर्जा दे.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि बिहार का विपक्ष सड़कों पर क्यों नहीं उतरता हैं? उनका चरित्र भगोड़ा है. पप्पू ने कहा कि बिहार विपक्ष का नेता शराब माफियाओं के साथ चलता है. संवेदनहीन नेता प्रतिपक्ष किसी पीड़ित के आंख का आंसू नहीं पोछता है सिर्फ ट्विटर पर सक्रिय रहता हैं. शराब का पैसा विपक्ष और पक्ष दोनों के घर में जाता हैं. आज पक्ष और विपक्ष की भूमिका भी संदिग्ध है.

अरबों रुपये के शराब के खेल में बिहार के अधिकतर नेता शामिल हैं. शराब कारोबार में शामिल नेताओं के साथ समीक्षा बैठक करने का कोई औचित्य नहीं है. बिहार नेता शराब माफिया के पैसे से चलते हैं. पुलिस के लिए शराब बंदी कानून पैसा बनाने का जरिया हैं. पप्पू यादव ने 29 शराब में शामिल लोगों की सूची जारी करते हुए सरकार से इसकी जांच की मांग की है. प्रेस कांफ्रेंस में जाप प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा, राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू, आजाद चांद, सहित कई लोग उपस्थित थे।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.