सिटी पोस्ट लाईव : छत्तीसगढ़ पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी,भिलाई स्टील प्लांट का लेंगे जायजा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं. इस दौरान मोदी रायपुर स्मार्ट सिटी और भिलाई नगर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे. पीएम मोदी का बीएसपी के भीतर करीब 20 मिनट का कार्यक्रम तय किया गया है. इसके साथ ही मोदी केंद्र सरकार की ‘उड़ान’ योजना के तहत जनता को रायपुर से जगदलपुर तक यात्री विमान सेवा की भी सौगात देंगे. आपको बता दें कि पीएम मोदी देश के दूसरे प्रधानमंत्री होंगे जो भिलाई के स्टील प्लांट का जायजा लेंगे. मोदी से पहले देश के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ही संयंत्र के अंदर गए थे.
भिलाई पहुंचने के बाद पीएम मोदी सीधे बीएसपी के भीतर जाएंगे. इसके बाद दूसरे कार्यक्रमों में शामिल होंगे. बीएसपी में करीब 18 हजार करोड़ रुपये की लागत से 7 मिलियन टन विस्तारीकरण परियोजना के तहत नए यूनिट बनाए गए हैं. इसके तहत बने यूआरएम (यूनिवर्सल रेल मिल), बीआरएम (बार एंड रॉड मिल), ब्लास्ट फर्नेस-8, एसएमएस (स्टील मेल्टिंग शॉप)-3 पीएम मोदी को राष्ट्र के लिए समर्पित करेंगे. पुणे में पीएम को नक्सलियों की धमकी के बाद यहां नक्सलियों को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है. एसपीजी, इंटेलिजेंस के अलावा 4 हजार से ज्यादा जवान भिलाई में तैनात किए गए हैं और एक हजार जवान रायपुर में तैनात किए गए हैं.
यह भी पढ़ें – ये वाट्सएप नंबर-8539801124 याद रखिये ,बच जायेगी आपकी जान
Comments are closed.