City Post Live
NEWS 24x7

शताब्दी समारोह को लेकर कल पटना पहुंचेंगे राष्ट्रपति, स्वागत से लेकर खान-पान तक की हो रही विशेष तैयारी

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार विधानसभा का शताब्दी समारोह मनाया जाने वाला है. इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल ही पटना पहुंचने वाले हैं. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर तमाम तरीके की तैयारियां खूब जोरों पर है. राष्ट्रपति के आगमन से लेकर उनके खान-पान और रहने के लिए भी विशेष तैयारी की जा रही है. हर एक छोटी से छोटी चीजों का ख्याल लगा जा रहा है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पटना में 20 अक्टूबर से लेकर 22 अक्टूबर तक रहेंगे. ऐसे में उनके खाने-पीने को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम लगाई गई है.

बता दें कि, जब भी कोई वीवीआईपी आते हैं तो खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम खाद्य और पेय पदार्थों की जांच करती है. ऐसे राष्ट्रपति के भी खान-पान का यह टीम जांच करेगी. यह टीम पूरी जांच पड़ताल के बाद ही राष्ट्रपति के सामने खाने की प्लेट ले जाने का प्रमाण-पत्र देंगे. बात अदें कि, इस टीम में चिकित्सा पदाधिकारी भी शामिल हैं. राज्य औषधि राजभवन के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जतिंद्र मोहन सिंह की ड्यूटी राजभवन में लगाई गई है. इसके साथ ही शताब्दी समारोह के दिन होने वाले कार्यक्रम की भी तैयारी की गयी है.

इस कार्यक्रम को लेकर विधानसभा से निमंत्रण पत्र जारी किया गया है. जिसमें इस दिन का पूरा इस टाइम टेबल जारी किया गया है. इसके मुताबिक, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शताब्दी समारोह को लेकर केवल 1 घंटा 10 मिनट की विधानसभा परिसर में रुकेंगे. शताब्दी समारोह में रामनाथ कोविंद का भाषण 10 मिनट के लिए होगा. साथ ही वे इस दौरान स्मृति स्तम्भ का शिलान्यास भी करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी 10 मिनट के लिए भाषण देंगे तो वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव केवल 3 मिनट ही भाषण देंगे. वहीं,  इस कार्यक्रम का स्वागत भाषण 11:15 बजे विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा करेंगे.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.