सिटी पोस्ट लाइव: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पटना पहुंच गए हैं. पटना एयरपोर्ट पर राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया. बता दें कि, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने 3 दिवसीय दौरे को लेकर पटना पहुंचे हैं. वे कल बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में शामिल होने. वहीं, आज पटना एयरपोर्ट से वे सीधे राजभवन के लिए निकले हैं. बता दें कि, राष्ट्रपति के आगमन को लेकर काफी दिनों पहले से तैयारियां चल रही थी.
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर पटना पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है. संशोधित प्लान के कारण अब बेली रोड, फ्रेजर रोड, अशोक राजपथ, स्टेशन रोड और आसपास के संपर्क पथों पर यातायात व्यवस्था यथावत रहेगी. इस दौरान 20 से 22 अक्टूबर तक अलग-अलग मार्गों पर अलग-अलग समय में यातायात बंद रखा जाएगा. वहीं, कल विधानसभा के शताब्दी समारोह को लेकर भी पूरे कार्यक्रमों की सूची तैयार कर ली गयी है. कल सुबह करीब 10:50 पर वह विधानसभा परिसर पहुंचेंगे और तकरीबन 50 मिनट के कार्यक्रम में वह शामिल होंगे.
इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बोधि वृक्ष के शिशु पौधारोपण और विधानसभा परिसर में शताब्दी स्तंभ का भी शिलान्यास करेंगे. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर बिहार विधानसभा परिसर में एक बड़ा सा सभा स्थल भी बनाया गया है, जहां राष्ट्रपति लोगों को संबोधित करेंगे. शताब्दी समारोह में सभी वर्तमान विधायक, पूर्व विधायक, वर्तमान विधान पार्षद और पूर्व विधान पार्षद के साथ-साथ सांसद और पूर्व सांसद को भी आमंत्रण-पत्र भेजा गया है. इस कार्यक्रम में लगभग 1500 लोग शामिल होंगे.
Comments are closed.