सिटी पोस्ट लाइव: बिहार विधानसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार एक बार फिर से सत्ता में तो हैं लेकिन पार्टी को उम्मीदों के मुताबिक वोट नहीं मिलने से वे संतुष्ट नहीं हैं. जिसके लिए वे लगातार जदयू के नेताओं के साथ समीक्षाएं और मंथन कर रहे हैं. इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू के करीब 41 जिलों के अध्यक्षों को बदल दिया है.
बता दें कि, हाल ही में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राज्य कार्यकारिणी की बैठक की गयी थी. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़ आरसीपी सिंह को इसकी कमान सौंप दी थी. वहीं वशिष्ठ नारायण सिंह ने जदयू के प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी छोड़ दी थी जिसके बाद उमेश कुशवाहा को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया.
वहीं नए प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने नए जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर दी है. उन्होंने कई पूर्व मंत्रियों और विधायकों को इसमें स्थान दिया है. राजधानी पटना में पूर्व विधायक अरुण मांझी को जिलाध्यक्ष बनाया गया है. इसके साथ ही अन्य जिलों के भी अध्यक्ष बदले गए हैं. खबर की माने तो, बहुत जल्द पार्टी में कई अन्य स्तरों पर बदलाव देखने को मिल सकता है.
Comments are closed.