सिटी पोस्ट लाइवः बिहार सरकार ने सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर आज बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है। बिहार सरकार के फैसले पर राजनीतिक दलों का रिएक्शन भी सामने आ रहा है। ज्यादातर राजनीतिक दलों ने बिहार सरकार के फैसले का स्वागत किया है लेकिन इस पूरे मामले पर कांग्रेस बंटी हुई नजर आ रही है।
एक तरफ बिहार कांग्रेस के बड़े नेता प्रेमचंद मिश्रा ने बिहार सरकार के फैसले का स्वागत किया है तो दूसरी तरफ कांग्रेस के दूसरे बड़े नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला महाराष्ट्र सरकार के साथ खड़े नजर आ रहे हैं।कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आज मंगलवार को जैसलमेर में कहा कि बिहार सरकार महाराष्ट्र के अधिकार क्षेत्र में दखलअंदाजी नहीं कर सकती।
वहीं इस बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में सुरजेवाला ने कहा कि इस देश का संविधान और कानून यह कहता है किसी प्रदेश के अंदर कानून व्यवस्था की जिम्मेवारी प्रदेश की सरकार की है। महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था की पूरी जिम्मेवारी महाराष्ट्र सरकार की है।
Comments are closed.