सिटी पोस्ट लाइवः बिहार एनडीए में कलह तेज है। चिराग पासवान आरपार के मूड में हैं और यह माना जा रहा है कि वे एनडीए से अलग होने का फैसला भी ले सकते हैं हांलाकि बीजेपी उनको मनाने में जुटी है और यह दावा भी कर रही है कि सबकुछ ठीक है लेकिन चिराग के तेवर बताते हैं कि एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं है। इस झगड़े पर आरजेडी और कांग्रेस की भी नजर है। दोनों पार्टियां महागठबंधन में चिराग का वेलकम करने को तैयार हैं।
अब कांग्रेस ने यह भविष्यवाणी भी कर दी है कि एनडीए अब बस बिखरने हीं वाला है। कांग्रेस प्रवक्ता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि जिस तरह से बीजेपी, एलजेपी और जेडीयू के नेताओं में आरोप प्रत्यारोप चल रहा है और एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश हो रही है यह अपने आप बताने को काफी है कि बिहार में एनडीए संगठित नहीं है और वो कभी भी बिखरने को तैयार है। जो बयानबाजी चुनाव से पहले एलजेपी को लेकर बयानबाजी हो रही है यह महागठबंधन के लिए अच्छे संकेत है। बिहार की जनता इनके झांसे में नहीं आएगी।
प्रेमचंद मिश्रा ने कहा अगर बीजेपी-जेडीयू को इस बात का भ्रम है कि उसे बड़ा जनाधार बिहार में हैं तो ये दोनों पार्टिंया बिहार की सभी सीटों पर अपने बूते चुनाव क्यों नहीं लड़ लेती। बीजेपी अपने बूते चुनाव लड़े तो समझ में आ जाएगा वो कितने पानी में है।
Comments are closed.