City Post Live
NEWS 24x7

जिस रणनीति के तहत मोदी को जिताया था उसी को केजरीवाल के लिए आजमा रहे प्रशांत किशोर

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

जिस रणनीति के तहत मोदी को जिताया था उसी को केजरीवाल के लिए आजमा रहे प्रशांत किशोर

सिटी पोस्ट लाइव : पहलीबार मोदी के दिल्ली फतह की चुनावी रणनीति बनानेवाले प्रशांत किशोर इसबार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल  के चुनाव कंपेन संभाल रहे हैं.प्रशांत किशोर ने जो चुनावी रणनीति मोदी की जीत के लिए अपनाई थी, वहीँ रणनीति वो इसबार केजरीवाल को दिल्ली की सत्ता पर तिबारा काबिज कराने के लिए आजमा रहे हैं. मोदी की तरह चुनाव घोषणा से पहले केजरीवाल ने  दिल्ली वासियों को कई लोकलुभावन तोहफे दे चुके हैं. अब वे जीत के लिए पीएम मोदी की रणनीति पर आगे बढ़ते हुए दिख रहे हैं.

1971 मेंइंदिरा गांधी ने गरीबी हटाओं का नारा देकर तो  2014 और  2019 में नरेन्द्र मोदी ने भ्रष्टाचार हटाने का नारा देकर विरोधियों को दुल चटाई थी. कुछ उसी तर्ज पर अब तीसरी बार दिल्ली का सीएम बनने के लिए  केजरीवाल ने भी दिल्ली चुनाव में भ्रष्टाचार हटाने का नारा दिया है.केजरीवाल के इस नारे को प्रशांत किशोर सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंचाने में जुटे हैं.उन्होंने विपक्षी दलों पर तंज सकते हुए ट्वीट किया है ‘एक तरफ – भाजपा, जेडीयू, एलजेपी, जेजेपी, कांग्रेस, आरजेडी. दूसरी तरफ, स्कूल, अस्पताल, पानी, बिजली, फ्री महिला यात्रा, दिल्ली की जनता.मेरा मकसद है, भ्रष्टाचार हराना और दिल्ली को आगे ले जाना, उनका सबका मकसद है, मुझे हराना.’

केजरीवाल का यह ट्वीट 1971 में इंदिरा और 2014 और 20 19  में पीएम मोदी के नारे के जैसा ही है.उस समय भी मोदी के लिए प्रशांत किशोर ने ही नारे बनवाये थे और इसबार भी केजरीवाल के लिए उन्होंने ही नारे गधे हैं और चुनावी रणनीति बनाई है.अब देखना ये है कि क्या प्रशांत किशोर जिस तरह से गुजरात के मोदी को दिल्ली यानी देश की सत्ता पर काबिज कराने में कामयाब रहे थे क्या इसबार केजरीवाल को भी उसी नारे और अपनी पुराणी चुनावी रणनीति के सहारे दिल्ली के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर तिबारा बिठा पायेगें?

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.