बीजेपी सांसद का आरोप-‘पैसा लेकर एनआरसी का विरोध कर रहे हैं प्रशांत किशोर’
सिटी पोस्ट लाइवः एनआरसी और सीएबी को लेकर बिहार की सियासत में पहले से उबाल है। बीजेपी के राज्यसभ ा सांसद आरके सिन्हा ने एक बयान देकर इस गर्माहट को बढ़ा दिया है। एनआरसी और सीएए का लगातार विरोध कर रहे जेडीयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर पर पैसा लेकर एनआरसी का विरोध करने का आरोप लगाया है। सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत करते हुए आरके सिन्हा ने कहा कि प्रशांत किशोर राजनीतिज्ञ नहीं हैं, उन्हें राजनीति की समझ भी नहीं है। उन्हें बस डाटा की समझ है। वे डाटा जुटाते हैं, डाटा बेचते हैं इसमें उन्हें महारत हासिल है। अब वे कोई नया ग्राहक ढूंढ रहे होंगे।
आरके सिन्हा ने कहा कि कैब का नीतीश कुमार सहित कई दूसरे नेताओं ने सोंच समझकर समर्थन किया है। कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और कुछ वामपंथी दल सीएए और एनआरसी को लेकर सुनियोजित तरीके से दुष्प्रचार अभियान चला रहे हैं कि यह अल्पसंख्यकों के विरोध में है जबकि यह अल्पसंख्यकों के हित में है। पाकिस्तान में मुसलमान अल्पसंख्यक नहीं है। भारत के मुसलमान भी सुरक्षित हैं। देश में आतंकवादियों को एंट्री नहीं मिलेगी। प्रशांत किशोर को राजनीति की बात नहीं करनी चाहिए उन्हें पहले संविधान पढ़ना चाहिए।
आरके सिन्हा ने कहा कि प्रशांत किशोर को पैसा देने वाला ग्राहक मिल जाएगा तो वे कुछ भी करंेगे। आपको बता दें कि प्रशांत किशोर सीएए और एनआरसी का लगातार विरोध कर रहे हैं। जेडीयू ने जब सिटीजन अमेंडमेंट बिल का लोकसभा और राज्यसभा में समर्थन किया तो प्रशांत किशोर अपनी हीं पार्टी के फैसले के विरोध में खड़े नजर आए थे।
Comments are closed.