चुनाव लड़ने से पहले ग्राउंड तैयार कर रहे हैं प्रशांत किशोर, तैयार कर रहे युवाओं की फ़ौज.
सिटी पोस्ट लाइव : सबके जेहन में सवाल है कि प्रशांत किशोर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच हुई बैठक में क्या हुआ. जिस तरह से इस मुलाक़ात के बाद अपने स्टैंड पर प्रशांत किशोर कायम दिखे उससे ये साफ़ है कि नीतीश कुमार को प्रशांत किशोर ने NRC ओर CAB के लाभ घाटे का गणित समझा दिया है. प्रशांत किशोर ने कहा कि अबतक JDU NRC का विरोध करता रहा है और आगे भी करेगा. प्रशांत किशोर ने कहा कि केवल नागरिकता संशोधन बिल से कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन जब उसे NRC से लिंक कर दिया जाएगा तो गरीबों के साथ बहुत बड़ा अन्याय का रास्ता खुल जाएगा.
प्रशांत किशोर नीतीश कुमार से मिलने के बाद से एकबार फिर से पार्टी को यूथ से जोड़ने की अपनी मुहीम को तेज कर चुके हैं. आज उन्होंने IPACT कंपनी के दफ्तर में दिनभर काम किया. सैकड़ों युवाओं से मुलाक़ात की. सूत्रों के अनुसार अबतक IPACT कंपनी से बिहार के दो लाख से ज्यादा नौजवान जुड़ चुके हैं. सभी कई महीने से प्रशांत किशोर से मिलने के लिए समय मांग रहे हैं.अब प्रशांत किशोर नए साल में उनके साथ बातचीत करेगें. उन्हें राजनीति के टिप्स देगें. कैसे चुनाव जीता जाता है, उन्हें बताएगें.
प्रशांत किशोर JDU में शामिल होने के साथ ही साफ़ कर चुके हैं अगले दस साल तक वो न तो चुनाव लड़ेगें और ना ही पिछले दरवाजे से राज्य सभा जायेगें. वो दस साल यूथ को पार्टी से जोड़ेगें उन्हें चुनाव के लिए तैयार करेगें.जाहिर है प्रशांत किशोर अनुकम्पा की राजनीति नहीं करना चाहते. वो चुनाव मैदान में उतरने से पहले युवाओं की फ़ौज तैयार करना चाहते हैं. ऐसे युवाओं की फ़ौज जो चुनाव लड़ने के महारथी होगें.यानी लालू-नीतीश युग ख़त्म होने के साथ ही प्रशांत किशोर युवा राजनीति की नीवं डालेगें.
Comments are closed.