कंटेट चोरी मामले पर प्रशांत किशोर की सफाई-‘की गयी है शरारत, जांच होनी चाहिए’
सिटी पोस्ट लाइवः पटना के पाटलीपुत्रा थाने मंे प्रशांत किशोर के खिलाफ कंटेट चोरी का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि उन्होंने जो ‘बात बिहार की’ मुहिम शुरू की है वो किसी दूसरे का कंटेट है। मामला दर्ज होने के बाद प्रशंात किशोर की सफाई भी सामने आयी है। टीम ‘पीके’ ने अपने ट्वीट के जरिए इस पर सफाई दी है और इसे 2 मिनट की प्रसिद्धि के लिए की गयी शरारत बताया है और इसकी जांच की मांग की है।
दरअसल शाश्वत गौतम ने ‘बिहार की बात’ के नाम से अपना एक प्रोजेक्ट बनाया था, जिसे भविष्य में लॉन्च करने की बात चल रही थी. इसी बीच उनके यहां काम करने वाले ओसामा नाम के युवक ने इस्तीफा दे दिया. आरोपों की मानें तो उसी ने शाश्वत गौतम के प्रोजेक्ट (बिहार की बात) के सारे कंटेंट प्रशांत किशोर के हवाले कर दिए. इसके बाद प्रशांत किशोर ने उन सारे कंटेंट को अपनी वेबसाइट पर डाल दिया.
बताया जा रहा है कि शाश्वत गौतम ने पुलिस को साक्ष्य भी दिए हैं. उनका दावा है कि अपने कंटेंट के साथ उन्होंने वेबसाइट को जनवरी माह में ही रजिस्टर्ड करवाया था. जबकि प्रशांत किशोर ने अपनी वेबसाइट को फरवरी में पंजीकृत करवाया.
Comments are closed.