प्रशांत किशोर की अमित शाह को दी चुनौती, दम है तो एकसाथ लागू कीजिये NRC और CCA
प्रशांत किशोर ने कहा- अगर देश की जनता के विरोध की परवाह नहीं तो एकसाथ लागू कर दिखाइये.
प्रशांत किशोर की अमित शाह को दी चुनौती, दम है तो एकसाथ लागू कीजिये NRC और CCA
सिटी पोस्ट लाइव : JDU के बड़े नेता, देश के जाने माने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एकबार फिर से केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर बड़ा हमला किया है.प्रशांत किशोर ने हमेशा की तरह ट्विट कर हमला किया है. उन्होंने ट्विट किया है-“ नागरिकों की असहमति को खारिज करना किसी भी सरकार के ताकतवर होने का प्रमाण नहीं हो सकता.@अमित शाह जी , अगर आप #CCA-NRC का विरोध करनेवालों की परवाह नहीं करते हैं तो क्यों नहीं आगे बढ़ते हैं और उस क्रोनोलीजी में CCA और NRC को लागू करते हैं, जिसका एलान आप कईबार देश के सामने कर चुके हैं”.
जाहिर प्रशांत किशोर अमित शाह को NRC को CCA के साथ लागू करने की चुनौती दे रहे हैं. उनके इस ट्विट का मतलब साफ़ है कि प्रशांत किशोर मानते हैं कि जन-विरोध की वजह से ही NRC पर अमित शाह ने कदम पीछे कर लिया है लेकिन वो CCA को वापस नहीं लेने का बार बार एलान कर ये संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि सरकार किसी कीमत पर पीछे हटाने को तैयार नहीं है.आज प्रशांत किशोर ने उन्हें CCA के साथ NRC को लागू करने की चुनौती दी है.
गौरतलब है कि सबसे पहले प्रशांत किशोर ने ही NRC और CCA को एकसाथ देश में लाने की मुखालफत की थी. उन्होंने कहा था कि अकेला CCA कोई खतरा नहीं है लेकिन अगर इसके साथ NRC लाया जाता है तो धर्म के आधार पर भेदभाव का खतरा बहुत बढ़ जाएगा. अपने विरोध के बाद प्रशांत किशोर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मिले थे. उनसे मुलाक़ात के बाद नीतीश कुमार ने भी NRC बिहार में लागू नहीं किये जाने का ऐलान कर दिया था.नीतीश का साथ मिलने से प्रशांत किशोर का हौसला बढ़ा है और उन्होंने अमित शाह को आज CCA के साथ NRC लागू करने की खुली चुनौती दे दी है.
प्रशांत किशोर ने जब पहलीबार NRC का विरोध किया था तो बीजेपी ने जमकर उनके ऊपर हमला किया था. अब देखना ये है कि इसबार अमित शाह को खुली चुनौती दिए जाने के बाद बीजेपी की क्या प्रतिक्रिया होती है. गौरतलब है कि अमित शाह बीजेपी के दुसरे नंबर के नेता हैं. उनको खुली चुनुती दिए जाने के बाद बीजेपी चुप नहीं बैठेगी. लेकिन नीतीश कुमार कैसे इसके ऊपर रिएक्ट करते हैं, ये देखना दिलचस्प होगा.
Comments are closed.