प्रशांत किशोर ने नीतीश से पूछा-‘क्या गरीबों से भाड़ा लेने का सुझाव आप हीं का है’
सिटी पोस्ट लाइवः विपक्ष के लगातार हमलों के बाद आज सीएम नीतीश कुमार सामने आए। अब से थोड़ी देर पहले उन्होंने वीडियो जारी कर एक तरह से यह सफाई दी कि सरकार बाहर से आने वाले किसी छात्र या मजदूर से कोई भाड़ा नहीं वसूल रही है बल्कि बाहर से आने वाले मजदूरों और छात्रों का खर्च खुद वहन कर रही है इसके साथ हीं उनको अलग से 500 रूपये भी दे रही है।
सीएम ने यह भी दावा किया कि बिहार सरकार के सुझाव पर हीं केन्द्र ने छात्रों, मजदूरों और पर्यटकों के लिए स्पेशल ट्रेने चलाने का फैसला लिया है क्योंकि बिहार सरकार ने केन्द्र सरकार से कहा था कि लाखों की तादाद में लोगों को बसों से लाना संभव नहीं है। सीएम के इस दावे पर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सवाल उठाए हैं। प्रशांत किशोर ने पूछा है कि क्या गरीबों से भाड़ा वसूलने का सुझाव भी सीएम नीतीश का हीं था।
देश के कई हिस्सों में फँसे हुए बिहार के लोगों के लिए कुछ नहीं करने वाले @NitishKumar अब कह रहे हैं कि केंद्र ने उनके सुझाव पर लोगों के लिए Trains शुरू की है!
सर, आपने ये सुझाव कब दिया और इसको मानने में इतनी देरी क्यों हुई? क्या गरीब लोगों से भाड़ा लेने का सुझाव भी आपका ही है?
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) May 4, 2020
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि-‘ देश के कई हिस्सों में फंसे हुए बिहार के लोगों के लिए कुछ नहीं करने वाले नीतीश कुमार अब कह रहे हैं कि केन्द्र ने उनके सुझाव पर लोगों के लिए ट्रेन शुरू की है! सर, आपने ये सुझाव कब दिया और इसको मानने में इतनी देरी क्यों हुई? क्या गरीब लोगों से भाड़ा लेने का सुझाव भी आपका ही है?’
Comments are closed.