‘महाराष्ट्र में प्रशांत किशोर ने बिगाड़ा बीजेपी का खेल, राम भक्त को बीजेपी ने क्यों नहीं बनने दिया सीएम’
‘महाराष्ट्र में प्रशांत किशोर ने बिगाड़ा बीजेपी का खेल, राम भक्त को बीजेपी ने क्यों नहीं बनने दिया सीएम’
सिटी पोस्ट लाइवः महाराष्ट्र की सियासत में जो घमासान चल रहा है उसकी गर्माहट बिहार में भी महसूस की जा रही है। हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने महाराष्ट्र को लेकर बड़ा बयान दिया है। दानिश रिजवान ने कहा है कि महाराष्ट्र में जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने बीजेपी का खेल बिगाड़ा है। दानिश रिजवान ने यह भी कहा कि बीजेपी राम की बात करती है तो फिर राम भक्त को मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनने दिया। दानिश रिजवान ने आरजेडी को लेकर भी बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने संकेत दिये कि अगर आरजेडी महागठबंधन में फैसले लेने के लिए काॅडिनेशन कमिटी बनाती है तो ‘हम’ एक बार फिर महागठबंधन का हिस्सा हो सकती है। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में महागठबंधन के दूसरे सहयोगियों की नहीं सुनी गयी। काॅडिनेशन कमिटी नहीं बनायी गयी। बस आरजेडी के नेता जो कहते रहे वही होता रहा ऐसे महागठबंधन नहीं चलेगा।
उन्होंने कहा कि राजनीति में कोई किसी का स्थायी दोस्त या दुश्मन नहीं होता। वक्त और हालात सियासी दोस्ती और दुश्मनी की बुनियाद रखते हैं। जाहिर है दानिश रिजवान ने स्पष्ट संकेत दे दिये हैं कि अगर वक्त और हालात ऐसे हुए तो आरजेडी से दोस्ती पर ‘हम’ विचार कर सकती है।
Comments are closed.