अमित शाह पर प्रशांत किशोर का पलटवार-‘प्यार से दबेगा EVM का बटन’
सिटी पोस्ट लाइवः जेडीयू नेता और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर बीजेपी के बड़े नेताओं से लगातार भिड़ रहे हैं। पहले उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह को सीएए-एनआरसी एक साथ लागू करने का चैलेंज दिया फिर बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी से भिड़ गये उनका एक पुराना वीडियो जारी कर दिया। प्रशांत किशोर ने अब एक बार फिर गृहमंत्री अमित शाह पर पलटवार किया है।
प्रशांत किशोर ने अपने ट्वीट में लिखा है-‘ 8 फरवरी को दिल्ली में ईवीएम का बटन तो प्यार से हीं दबेगा। जोर का झटका धीरे से लगना चाहिए ताकि आपसी भाईचारा औश्र सौहार्द खतरे म न पड़े। जस्टिस, लिब्रटी, इक्वलिटी एंड फर्टीलिटी।’
https://twitter.com/PrashantKishor/status/1221669408742887424
आपको बता दें कि प्रशांत किशोर दिल्ली में आम आदमी पार्टी के रणनीतिकार की भूमिका में हैं। पीके के इस बयान को अमित शाह के बयान पर पलटवार माना जा रहा है। कल गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली के बवाना में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा था कि कमल के बटन को इतनी जोर से दबाना कि आवाज शाहीन बाग तक जाए। सांसद हंसराज हंस ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 70 साल से लटके मामलों को हल किया है। लोगों को उनका अधिकार दिलाया है। उन्होंने तीन तलाक से मुस्लिम महिलाओं को आजादी दी, राम मंदिर बनाने की राह खोली।
Comments are closed.