साल की शुरूआत से पटना में पोस्टर वार, आरजेडी के 15 सालों का हिसाब मांग रही है जेडीयू
सिटी पोस्ट लाइवः इस साल यानि 2020 में विधानसभा चुनाव होने हैं. राजनीतिक दलों ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। साल के दूसरे दिन पटना में जेडीयू की ओर से पोस्टर वार शुरू कर दिया गया है। शहर में हिसाब दो और हिसाब लो के पोस्टर लगवाए गये हैं। जेडीयू ने पोस्टर जारी करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव के लिए लाइन सेट कर लिया है. जेडीयू ने साल के शुरूआत में ही एके पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर में हिसाब दो और हिसाब लो की बात कही गई है.
जेडीयू ने जो पोस्टर जारी किया है उसमें लालू राज के 15 सालों की तस्वीरों के जरिए कहानी बताई गई है. चारा घोटाला से लेकर बंदूकों के साये में जिंदगी, खस्ता हाल सड़क इन सब को लालू राज का देन बताया गया है जबकि पोस्टर के दूसरे हिस्से में नीतीश राज के 15 सालों को दिखाया गया है. अच्छी सड़क, बिजली, महिलाओं का सम्मान ये सब तस्वीरें बातें तस्वीरों के माध्यम से बताई गई हैं। आपको बता दें कि इससे पहले भी जेडीयू दफ्तर के 15 साल बनाम 15 साल के पोस्टर लगाये गये थे। उस पोस्टर में लालू-राबड़ी के शासनकाल को गिद्ध वाला शासनकाल और नीतीश के 15 सालों के शासनकाल को कबूतर का शासनकाल बताया गया था।
Comments are closed.