नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर से भेजे गए मतदान कर्मी
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: मतदान कर्मियों को उनके आवंटित केंद्रों तक भेजने की गहमागहमी गुरुवार की सुबह सात बजे से ही शुरू हो गई। लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गोपीकान्दर प्रखंड (दुमका जिला) के तहत नक्सल प्रभावित सात मतदान केंद्रों में गुरुवार को हेलिड्रॉपिंग के जरिये मतदान कर्मियों को उनके केंद्र तक भेजा गया। इस दौरान बाजार समिति स्थित डिस्पैच स्थल से लेकर हेलीपैड तक चाक चौबंद सुरक्षा-व्यवस्था थी। मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी राजीव रंजन सिंह एवं वरीय नोडल पदाधिकारी सह डीडीसी रामनिवास यादव समेत सभी पदाधिकारी व कर्मी सक्रिय दिखे। मजिस्ट्रेट व पुलिस के अधिकारियों को एक-एक मतदान पार्टी एवं संबंधित वाहनों का मिलान कर विदा किया गया। इसके अलावा मतदान कर्मियों व सुरक्षा बलों को रवाना करने से पूर्व सभी वरीय प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों द्वारा अंतिम आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं। खासकर किसी विशेष परिस्थिति की सूचना तुरंत नियंत्रण कक्ष समेत संबंधित पदाधिकारियों को देने की हिदायत दी गई ताकि समय पर उन्हें हर संभव मदद पहुंचाई जा सके।
Comments are closed.