पहले चरण में लोहरदगा में मतदान 30 नवंबर को
सिटी पोस्ट लाइव, लोहरदगा: लोहरदगा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त आकांक्षा रंजन द्वारा आज विधानसभा निर्वाचन-2019 को लेकर मीडियाकर्मियों को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में संबोधित किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त ने इस मौके पर मीडियाकर्मियों को बताया कि झारखंड में विधानसभा निर्वाचन के लिए चुनाव आयोग ने चुनाव के तिथियों की घोषणा कर दी है। लोहरदगा जिले में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के अंतर्गत मतदान 30 नवंबर 2019 को होगा। नामांकन 6 नवंबर से भरे जायेंगे। नामांकन की तिथि 13 नवंबर तक है। नामांकन की स्क्रूटनी 14 नवंबर को की जायेगी। इच्छुक उम्मीदवार 16 नवंबर को अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। 30 नवंबर को जिले में मतदान होगा। 23 दिसम्बर को वोटों की गिनती की जायेगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रकाश और अनुमंडल पदाधिकारी ज्योति झा भी उपस्थित थे। जिले में ग्रुप ए, बी एवं सी में कुल चार लोकेशन में 12 स्टैटिक सर्विलांस टीम, ग्रुप ए, बी एवं सी के कुल पांच लोकेशन में 15 फ्लाइंग स्क्वायड की टीम, 72-एसी एवं 69-एसी के लिए एक-एक वीडियो व्युइंग व एक-एक वीडियो सर्विलांस टीम, एक-एक अकाउंटिंग टीम, एक-एक असिस्टेंट एक्पेंडिचर ऑब्जर्वर टीम समेत कुल दो टीमें बनायी गई हैं। 72-एसी के लिए 49 और 69-विशुनपुर (अंश) के लिए 16 सेक्टर पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं। सभी को पहले चरण का जिला स्तरीय प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की जरूर दें जानकारी
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त ने मीडियाकर्मियों से कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है। अगर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित कोई भी मामला नजर में आये तो सी-विजिल एप पर इससे संबंधित शिकायत करें। इसके अलावा कोई भ्रामक प्रचार कर रहा है तो इसकी शिकायत करें। जिले में नियंत्रण कक्ष चैबीसों घंटे सक्रिय है। जिले के काई भी मतदाता टोल फ्री नंबर 1950 के साथ-साथ रिटर्निंग अफसर 9431109546, उप निर्वाचन पदाधिकारी 7250440047, नियंत्रण कक्ष प्रभारी 9661177132 या जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी के मोबाईल नंबर 6204800949 पर संपर्क कर सकते हैं।
जिले में मतदाताओं की संख्या
लोकसभा निर्वाचन-2019 में 72-लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र में 122525 महिला, 117576 पुरुष समेत कुल 240401 मतदाता थे। वहीं 69-विशुनपुर (अंश) विधानसभा क्षेत्र में 35324 महिला, 33108 पुरुष समेत कुल 68432 मतदाता थे। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में 72-लोहरदगा में कुल 324 और 69-विषुनपुर (अंष) में 104 मतदान केंद्र थे।
सुरक्षा के पूरे इंतजामः पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक प्रियदर्षी आलोक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मतदान को लेकर सुरक्षा के पूरे इंतजाम हैं। सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी मतदान केंद्रों की भौतिक जांच की जा चुकी है। वांरटिंयों को भी नोटिस दिया जा रहा है। मतदान पूरी तरह भयमुक्त माहौल में कराने की तैयारी है
Comments are closed.