सिटी पोस्ट लाइव: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज करीब 2 महीनों बाद पटना लौट आये हैं और अब इसी के साथ बिहार में सियासत शुरू हो गयी है. राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच बयानबाजी अब एक के बाद एक शुरू हो गयी है. वहीं, तेजस्वी यादव के पटना लौटते ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने उन पर हमला बोल दिया है. इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को टूरिस्ट करार दिया है.
उन्होंने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि, बिहार में पर्यटन के लिए जिस तरह से बाहर के राज्यों और देशों से लोग आते हैं, ठीक वैसे ही यहां के नेता प्रतिपक्ष भी कुछ दिनों के लिए टूरिस्ट की तरह ठहरने आये हैं. इसके साथ ही संजय जायसवाल ने तेजस्वी यादव का स्वागत भी किया है. बता दें कि, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पटना पहुंचते ही मीडियाकर्मियों द्वारा एयरपोर्ट पर स्पॉट किये गए. इस दौरान उनके नीतीश कुमार और सरकार के खिलाफ काफी आक्रामक तेवर देखने को मिला.
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर जबरदस्त हमला बोलते हुए एलजेपी में हुई टूट का पूरा ठीकरा फोड़ दिया. उन्होंने कहा कि, लोजपा को किसने तोड़ा यह सभी जानते हैं. एलजेपी को 2005 और 2010 में भी तोड़ने का प्रयास किया गया था. बिहार में महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है लेकिन नीतीश कुमार इसे देखने की बजाय दलीय जोड़तोड़ में लगे हुए हैं. साथ ही इस दौरान तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान को ऑफर भी दे डाला.