सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में शराबबंदी का मामला एक बार फिर से तूल पकड़ने लगा है. शराबबंदी को लेकर बिहार की सियासत अब गर्म हो चुकी है. दअरसल, बिहार में शराबबंदी लागू तो है लेकिन इसका सख्ती से पालन नहीं किया जा रहा है. आम जनता के साथ-साथ पुलिसकर्मी भी कई बार शराब के नशे में पकड़े गए हैं. वहीं अब इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्शन लिया है. उन्होंने शराबबंदी को गंभीरता से लेते हुए सख्त आदेश दिए हैं.
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मद्य निषेध विभाग की बैठक की. इस बैठक के दौरान नीतीश कुमार ने शराब पीकर पकड़े जाने पर पुलिसकर्मी को तत्काल बर्खास्त करने के निर्देश दिए हैं. वहीं अब इस आदेश के बाद से ही पूरे प्रशासनिक अमले में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है. वहीं अब इस आदेश को लेकर विपक्ष भी लगातार हमलावर बनी हुई है.
जहां एक तरफ जदयू के नेता इस आदेश का समर्थन कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष की पार्टी हमलावर बनी हुई है. दरअसल, विपक्ष का कहना है कि, नीतीश कुमार अब केवल अपने बयानों के लिए ही जाने जाते हैं और यह नियम केवल पुलिस वालों के लिए ही नहीं बल्कि अन्य विभागों के लोगों पर भी लागू होना चाहिए. वहीं जदयू के नेता ने इस आदेश का पूर्ण समर्थन दिया है.
Comments are closed.