शहादत पर सियासत! तेजस्वी की मांग-‘पुलवामा के शहीदों को शहीद का दर्जा दे सरकार’
सिटी पोस्ट लाइवः जम्मू काश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले पर सियासत भी शुरू हो गयी है। हमले में मारे गये जवानों को शहीद का दर्जा देनें की मांग उठने लगी है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने हमले में शहीद हुए अर्धसैनिक बलों को शहीद का दर्जा देने की मांग सरकार से की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि-‘आतंकियों से लड़कर शहीद हुए अर्धसैनिक बलों, सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईबीपी के जवानों को सरकार शहीद तो बोलती है लेकिन शहीद का दर्जा नहीं देती। हमारी पुरजोर मांग है कि पैरामिलिट्री के जवानों को शहीद के दर्जे के साथ-साथ शहीद परिवारों को मिलने वाली सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए।’
आतंकियों से लड़कर शहीद हुए अर्धसैनिक बलों (CRPF, BSF, ITBP etc) के जवानों को सरकार शहीद तो बोलती है लेकिन शहीद का दर्जा नहीं देती। हमारी पुरज़ोर माँग है कि पैरामिलिट्री के जवानों को शहीद के दर्जे के साथ-साथ शहीद परिवारों को मिलनी वाली सभी सुविधाएँ मिलनी चाहिए। जय हिंद, जय भारत
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 15, 2019
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार दोपहर बड़ा आतंकी हमला हुआ है. जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने आत्मघाती हमला कर सीआरपीएफ की बस को उड़ा दिया. इस हमले में 20 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए हैं. गौरतलब है कि आज जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर सुरक्षाबल के जवानों को अपना निशाना बनाया है. पुलवामा में अवंतीपोरा के गोरीपोरा इलाके में सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन ने हमला कर दिया, जिसमें 18 जवान शहीद हो गए और 12 से अधिक जवान घायल हो गए हैं.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घाटी में लम्बे समय बाद आतंकियों ने आईईडी धमाके के जरिए सुरक्षाबलों पर बड़े हमले को अंजाम दिया है. सभी घायल जवानों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Comments are closed.