मांझी ने CM-DYCM की शेयर की तस्वीर , ठंड को लेकर कसा तंज, अलाव की मॉनिटरिंग हो रही है…
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कड़ाके की ठंड के बीच भी सियासत की गर्मी बरकरार है. पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने इस बार सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर ठंड को लेकर बड़ा तंज कसा है.HAM पार्टी के मुखिया और बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी की एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की है.तस्वीर के बारे में लिखा है-“ कड़ाके की ठंड के बीच सूबे में अलाव की व्यवस्था की मॉनिटरिंग करते”.
जीतन राम मांझी ने नीतीश सरकार पर आरोप लगाया है कि बिहार में ठंड से लोगों की जान जा रही है. लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है.इसमे शक की कोई गुंजाइश नहीं कि बिहार में पिछले एक सप्ताह से ठंड का कहर जारी है.जिला प्रशासन द्वारा जो अलाव की व्यवस्था की गई है, वो नाकाफी साबित हो रही है.राजधानी पटना में थोडा बहुत अलाव की व्यवस्था तो दिख भी रही है लेकिन छोटे शहरों में अलाव की व्यवस्था नहीं है.
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक बिहार में इसी तरह का ठण्ड का प्रकोप रहेगा.पछुवा हवा के झोकों की वजह से शीत लहर का प्रकोप भी जारी रहेगा.अभी से ठंड से लोगों के मरने की खबरें विभिन्न जिलों से आने लगी हैं.एहतियात के तौर पर सरकारी गैर-सरकारी विद्यालय बंद कर दिए गए हैं.गया तो शिमला से भी ज्यादा ठंड झेल रहा है. यहाँ न्यूनतम पारा 3.2 डीग्री तक पहुँच चूका है.
Comments are closed.