City Post Live
NEWS 24x7

शाॅटगन के बयान पर नहीं थमा है बिहार की राजनीति का बवाल, नीरज बोले-‘एक्टर तो एक्टर होता है’

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

शाॅटगन के बयान पर नहीं थमा है बिहार की राजनीति का बवाल, नीरज बोले-‘एक्टर तो एक्टर होता है’

सिटी पोस्ट लाइव : शत्रुध्न सिन्हा ने मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक चुनावी रैली को संबोधित किया और अपने संबोधन के एक बड़ी गलती कर गये। उन्होंने मोहम्मद अली जिन्ना की तारीफ कर दी और उन्हें आजादी का नायक बता दिया। इस बयान के बाद वे चैतरफा हमलों से घिर गये। उनकी पुरानी पार्टी बीजेपी उन पर हमलावर हो गयी, कांग्रेस ने उनके बयान से किनारा कर लिया। हांलाकि शत्रुध्न सिन्हा ने अपने इस बयान पर सफाई भी दी है और उन्होंने कहा है कि मेरी जुबान फिसल गयी थी इसलिए ऐसा बयान बाहर गया है। उनकी सफाई के बाद भी उनके बयान पर बिहार की राजनीति में बवाल थमता नजर नहीं आ रहा है।

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने ट्वीट कर शत्रुध्न सिन्हा पर निशाना साधा है। नीरज ने अपने ट्वीट में लिखा कि-‘एक्टर तो एक्टर होता है, देखिए न पार्टी क्या बदले जिन्ना प्रेम छलक गया. पटना साहिब के लोगों के प्रति भले हीं प्रेम नहीं छलका कभी पर जिन्ना के लिए प्रेम उमड़ने लगा। देश को तोड़ने वाले को देश कभी माफ नहीं करेगा. यहां के लोगों को अब आपको बिहारी बाबू कहने पर शर्म आती है।’ आपको बता दें कि उनके बयान से उनकी हीं पार्टी ने भी किनारा कर लिया है। आज पटना पहुंचे राज बब्बर से जब इस बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गयी तो उन्होंने इस बयान को गलत बताया।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.