सीएम से सिद्धकी की मुलाकात के बाद ‘मांझी’ ने कहा-‘राजनीति संभावनाओं का खेल है, राबड़ी ने भी दिया बयान
सीएम से सिद्धकी की मुलाकात के बाद ‘मांझी’ ने कहा-‘राजनीति संभावनाओं का खेल है, राबड़ी ने भी दिया बयान
सिटी पोस्ट लाइवः कल बाढ़ राहत शिविरों का जायजा लेने के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने दरभंगा के अलीनगर स्थित आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्धकी के घर जाकर उनसे मुलाकात की। इन दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद बिहार के राजनीतिक गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। लगातार बयान सामने आ रहे हैं। बिहार के पूर्व सीएम सह हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा है कि राजनीति में सबकुछ संभव है। चर्चा है कि आरजेडी के कई विधायक जेडीयू के संपर्क में है और वे कभी भी पाला बदल सकते हैं.
वहीं आरजेडी नेता और पूर्व सीएम राबड़ी देवी इस मुलाकात से बेफिक्र हैं. उन्होंने एक निजी टेलीविजन चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि हमारी पार्टी एकजुट है. हालांकि महागठबंधन का अहम सहयोगी दल हम के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि राजनीति संभावनाओं का खेल है, राजनीति में कुछ भी संभव है.
राबड़ी देवी ने नीतीश-सिद्दीकी मुलाकात को गैर राजनीतिक करार देते हुए कहा कि बाढ़ का इलाका है और सिद्दीकी जी के गांव में भी बाढ़ आई है, इस वजह से नीतीश कुमार वहां गए थे. इसमें कोई और बात नहीं थी. उन्होंने यह भी कहा कि हमारी पार्टी को तोड़ने की भी कोई कोशिश नहीं की जा रही है. हमारी पार्टी एकजुट है. राजद पहले भी मजबूत था और अब भी मजबूत है.
Comments are closed.