जलजमाव को लेकर बिहार में सियासत, CM से लेकर तेजस्वी-पप्पू सभी उतरे सड़क पर
नगर विकास मंत्री ने किया तेजस्वी पर पलटवार, कहा-उनके पास नहीं है कोई काम, कर रहे नौटंकी.
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में मॉनसून की पहली बारिश में ही राजधानी पटना पानी पानी हो गई है. पूरे बिहार समेत राजधानी पटना में भी पिछले तीन-चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है, पटना में जल जमाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शहर का जायजा लेने क्या आज निकले जल जमाव को लेकर ही राजनीति गरमा गई. पक्ष और विपक्ष दोनो ओर से एक-दूसरे पर बयानबाजी का दौर शुरु हो गया. आज सीएम नीतीश कुमार और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दोनो ही पटना में जल जमाव की स्थिति का जायजा लेने के लिए पटना में निकले.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस दौरान बिहार सरकार पर घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि दो दिन की बारिश में ही पटना की स्थति नारकीय हो गई इससे समझ लीजिए कि कितना बड़ा घोटाला हुआ है. इधर तेजस्वी के इस बयान पर नगर विकाश मंत्री सुरेश शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि बरसात में जल जमाव हो जाना स्वाभिक है. बरसात के दौरान शहर में जल जमाव न हो इसके लिए सरकार पूरा प्रयास कर रही .पटना के सभी संप हाउस काम कर रहे हैं.। नेताप्रतिपक्ष के पास कोई काम नही है. तेजस्वी का काम सिर्फ बयानबाजी करना और सरकार पर दोषारोपण करना भर रह गया है.
गौरतलब है कि सीएम नीतीश कुमार आज जलजमाव रोकने को लेकर क्या तैयारी है इसको लेकर पटना की सड़कों पर निरीक्षण करने के लिए निकले थे. इसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी जलजमाव वाले इलाके का दौरा करने के लिए निकले.नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजवंशी नगर इलाके के जल जमाव वाले इलाके का निरीक्षण किया .उन्होंने कहा कि आखिर जल जमाव से निजात के लिए अरबों रूपए खर्च किए गए वो राशि कहां गई. आज इतनी कम बारिश में भी मुहल्लों में इतना जल जमाव हो गया तो समझ लीजिए कि कितना बड़ा घोटाला हुआ है. सरकार कह रही है कि जल जमाव रोकने को लेकर हमने काफी काम किया तो आखिर ये पानी कैसे जमा हो रहा है. क्या इसमें बड़ा घोटाला नहीं दिखता है.
तेजस्वी यादव पानी में घुसकर इलाके का निरीक्षण करते नजर आये. नीतीश सरकार पर खूब निशाने साधे.सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम ने पिछले साल ही कहा था कि अगले साल से पटना में जल जमाव नहीं होगा. लेकिन राजधानी का हाल देखकर तो यही लगता है कि भारी घोटाला हुआ है. क्योंकि हल्की बारिश में भी पटना डूब रहा है.
Comments are closed.