संघ के नेताओं से नीतीश की मुलाकात पर गरमायी सियासत, तेजस्वी ने पूछा क्या प्लान है नीतीश जी?
सिटी पोस्ट लाइवः कल शाम में यह खबर आयी कि संघ के बड़े नेताओं ने सीएम नीतीश कुमार के घर जाकर उनसे मुलाकात की है। संघ के सह संपर्क प्रमुख रामलाल के साथ संघ के एक और बड़े नेता एक अणे मार्ग स्थित सीएम से मिलने पहुंचे थे। इस मुलाकात को लेकर कई तरह के कयास लगाये जाने लगे और अब इसको लेकर सियासत भी गरमा गयी है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पूछा है कि आरएसएस के नेताओं के साथ क्या प्लान बना रहे हैं नीतीश कुमार? तेजस्वी यादव ने एक ट्वीट किया है और अपने ट्वीट में उन्होंने लिख है कि-‘क्या माननीय नीतीशजी जी और आरएसएस/बीजेपी की माॅब लिंचिंग व सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं को बढ़ावा देकर बिहार में सामाजिक ध्रुवीकरण करने की कोई योजना है?
क्या माननीय नीतीश जी और RSS/BJP की मॉब लिंचिंग व सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं को बढ़ावा देकर बिहार में सामाजिक ध्रुवीकरण करने की कोई योजना है?
क्या इनका गांधी जयंती से पूर्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के हत्यारे व RSS के प्रचारक गोडसे को बिहार में महिमामंडित करने का मंसूबा है?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 23, 2019
क्या इनका गांधी जयंती से पूर्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के हत्यारे व आरएसएस के प्रचारक गोडसे को बिहार में महिमामंडित करने का मंसूबा है।’ एक तरफ नीतीश कुमार और आरएसएस के नेताओं की मुलाकात पर तेजस्वी यादव ने सवाल उठाये हैं तो दूसरी तरफ यह कयास भी लगाए जा रहे हैं कि जिस तरह से बीजेपी के नेताओं ने हाल में नीतीश कुमार के खिलाफ बयान दिये हैं उससे नीतीश नाराज हैं और यह मुलाकात इसी नाराजगी को खत्म करने का एक प्रयास था।
Comments are closed.