विशेष : मुंगेर लोकसभा सीट बनी राजनीतिक कुश्ती का अखाड़ा
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की मुंगेर सीट को लेकर लगातार जारी रार और शब्दवार के बीच लोजपा सांसद वीणा देवी ने एक बार फिर से अपने प्रतिद्वंदी अनंत सिंह पर निशाना साधा है. गुरुवार को सांसद वीणा देवी ने अनंत सिंह को निशाने पर लेते हुए कहा कि अनन्त सिंह में इतनी हिम्मत और ताकत नहीं कि वो हमारी जमानत जब्त करा सकें. इसके साथ ही वीणा ने कटाक्ष करते हुए हुए कहा कि अनंत सिंह खुद टिकट के लिए दर-दर भटक रहे हैं. पहले किसी पार्टी में अपनी एंट्री करा लें, फिर चुनाव लड़ने की सोचें. वैसे अनंत सिंह ताल-ठोंककर मुंगेर में जनसपंर्क और जनसंवाद में पिल कर पड़े हुए हैं. यही नहीं वे ताबड़तोड़ सभाएं भी कर रहे हैं.
वीणा देवी से ये पूछे जाने पर कि वे इस बार चुनाव में किस सीट से चुनाव लड़ेंगी के जबाब में सांसद ने कहा कि पार्टी जहां से कहेगी वे वहीं से चुनाव लड़ेंगी. वैसे वे जहां से चाहें,बिहार में टिकट ले सकती हैं.लेकिन वे अपनी पार्टी के फैसले का इंतजार कर रही हैं .वे पार्टी के प्रति वफादार हैं.पार्टी उन्हें जहां से टिकट देगी,वह वहीं से चुनाव लड़ेंगी.वीणा देवी ने इसके साथ ये भी कहा कि वे जहां हैं वहीं रहेंगी और देश में फिर से एनडीए की ही सरकार बनेगी और नरेंद्र मोदी ही भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे. बताना लाजिमी है कि बिहार की मुंगेर लोकसभा सीट को लेकर राजनीतिक उठा-पटक का का सिलसिला जारी है.
इस सीट से जहां बिहार के मोकामा से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह ने दावेदारी ठोंक कर सभी को सकते में डाल दिया है तो वहीं इस सीट से बिहार सरकार के वर्तमान मंत्री ललन सिंह को भी एनडीए का उम्मीदवार माना जा रहा है. वैसे बताते चलें कि बिहार की ये गरमा–गरम सीट फिलहाल एनडीए के खाते में है और बाहुबली सूरजभान की पत्नी वीणा देवी इस सीट से सांसद हैं. अभी लोकसभा चुनाव में देरी है. अभी इस सीट पर बहुत गहमा-गहमी देखनी बांकि है. आखिर में ऊंट किस करवट बैठता है, इसपर पल-पल हमारी नजर टिकी हुई है. अवैद्य हथियारों के निर्माण और उसकी तस्करी के लिए पहले से खासा बदनाम और गर्म मुंगेर अभी सियासी गर्मी से उबल रहा है.
पीटीएन न्यूज मीडिया ग्रुप के सीनियर एडिटर मुकेश कुमार सिंह की “विशेष” रिपोर्ट
Comments are closed.