City Post Live
NEWS 24x7

बजट पर राजनीति : केंद्रीय मंत्री- सबका रखा गया ख्याल, विपक्ष-बिहार को नहीं मिला कोई फायदा.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

बजट पर राजनीति : केंद्रीय मंत्री- सबका रखा गया ख्याल, विपक्ष-बिहार को नहीं मिला कोई फायदा.

सिटी पोस्ट लाइव :आज वित् मंत्री निर्मला सीतारमन ने आम बजट पेश कर दिया.बजट पर सत्ताधारी दल और विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रिया लगातार आ रही है.बीजेपी नेता व केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे (Ashwini Kumar Chaube) ने कहा है कि यह बजट मजबूत देश बनाने एवं विश्व में भारत को आर्थिक रूप से महाशक्ति बनाने वाला है. उन्होंने कहा कि देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Staraman) द्वारा पेश बजट भारत को विश्व में आर्थिक महाशक्ति के रूप में स्थापित करने में अहम भूमिका निभाएगा. मौजूदा समय में विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला अपना देश है. इस बजट में हर वर्ग हर क्षेत्र का ख्याल रखा गया है.

लेकिन विपक्ष को यह बजट रास नहीं आ रहा.RJD के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीक़ी ने कहा कि बजट में कोई नई बात नहीं है. किसानों से लेकर आम लोगों तक के लिए बजट में ऐसी कोई घोषणा नही हुई जिससे उन्हें फ़ायदा मिले.उन्होंने सवाल किया- बिहार को विशेष राज्य का दर्जा से लेकर विशेष पैकेज की घोषणा क्यों नहीं हुआ. ये बजट बिहार के साथ भेदभाव वाला है.सिद्दीकी ने कहा कि किसानों के लिए घोषणा सिर्फ़ घोषणा भर है. आम लोगों को टैक्स से राहत नही मिली.Income tax पांच लाख तक कर दिया गया है,  लेकिन दूसरे रास्ते पैसा वसूल लेगी सरकार. सिर्फ़ छलावा है आम बजट.

कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने बजट को बेहद निराशाजनक बताते हुए कहा कि इस बजट से आम लोगों को कोई फ़ायदा नहीं मिलने वाला . बजट पर बिहार की निगाहें टिकी हुई थीं,  लेकिन बजट में ना तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिला और न ही विशेष पैकेज . नीतीश जी अब तो केंद्र के साथ भी हैं फिर भी बिहार को कोई फ़ायदा नहीं मिला.जेडीयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने इशारों में विशेष पैकेज नही मिलने की कसक जताते हुए कहा कि आम बजट संतुलित है. हर वर्ग को लाभ पहुंचाने की कोशिश की गई है, लेकिन बिहार को लेकर फ़िलहाल कोई बड़ी घोषणा नही दिखी है. बजट का पूरा आकलन करने के बाद ही देखना होगा कि बिहार को क्या मिला, लेकिन बिहार जैसे राज्य को विकास के लिए बड़ी राशि ज़रूरत तो है ही.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.