सिटी पोस्ट लाइव :एलजेपी के अन्दर घमशान मचा हुआ है.अब यह घमाशान पार्टी में भगदड़ का सबसे बड़ा कारण बन चूका है.एक दिन पहले खबर आई थी कि एलजेपी के दर्जनों नेता जेडीयू में शामिल होनेवाले हैं.इस बीच के सांसद चंदन सिंह CM नीतीश से मुलाकात करने रविवार को पहुँच गए तो राजनीतिक पारा और भी चढ़ गया. लोजपा के सांसद चंदन सिंह पहली बार नवादा सीट से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे हैं. चंदन सिंह बिहार के बाहुबली और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह के भाई हैं.
लोक जनशक्ति पार्टी और जेडीयू (JDU) के बीच खटास का मसला काफी पुराना है लेकिन इसी बीच लोक जनशक्ति पार्टी से नवादा के सांसद चंदन कुमार ने रविवार की शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की.जानकारी के मुताबिक चंदन कुमार से मुख्यमंत्री नीतीश की यह मुलाकात एक अणे मार्ग स्थित उनके आधिकारिक आवास पर हुई है, जिसके बाद से बिहार के सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गई है. हालांकि लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद चंदन सिंह से जब इस मुलाकात की वजह पूछी गई तो उन्होंने इसे राजनीति से इतर बताया. मीडिया के साथ बातचीत में लोजपा सांसद चंदन कुमार ने कहा कि मैंने अपने संसदीय क्षेत्र यानी नवादा के विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है. इस मुलाकात के सियासी मायने निकाले जाने की आवश्यकता नहीं है.
लोक जनशक्ति पार्टी और जेडीयू के बीच बिहार में पिछले काफी दिनों से खासी तनातनी चल रही है. यही कारण है कि बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा ने जेडीयू के खिलाफ अपने उम्मीदवार उतारे थे और इसका खामियाजा जेडीयू को पुरे बिहार विधानसभा चुनाव में देखने को मिला था.पार्टी केवल 43 विधायकों तक सिमट गई थी.इस बीच एलजेपी के नवादा के सांसद से नीतीश कुमार की मुलाकात के कई अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं. कुछ दिन पहले नीतीश कुमार और पीएम मोदी के बीच मुलाकात के बाद, बिहार में लोजपा नेता की सीएम से भेंट करने के पीछे के मायने भी तलाशे जा रहे हैं.
Comments are closed.