City Post Live
NEWS 24x7

तीन तलाक पर राजनीतिक घमासान जारी,जेडीयू नेता ने सीएम नीतीश पर कसा तंज

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

तीन तलाक पर राजनीतिक घमासान जारी,जेडीयू नेता ने सीएम नीतीश पर कसा तंज

सिटी पोस्ट लाइव- बिहार तीन तलाक के मसले पर राजनीतिक घमासान जारी है.अब एनडीए की प्रमुख सहयोगी दल जेडयू के पूर्व प्रवक्ता अजय आलोक ने ही इस बात पर सवाल खड़े कर दिए हैं. लेकिन अजय आलोक ने यह हमला खुद अपने ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सीएम नीतीश कुमार पर साधा है.उन्होंने नीतीश कुमार से सवाल करते हुए पूछा है कि जो नीतीश कुमार महिलाओं के सशक्तिकरण की बात करते हैं,-नौकरी में आरक्षण, शराबबंदी, कन्या योजना इत्यादि की बात करते हैं वें क्यों ट्रिपल तलाक का विरोध कर रहे हैं. क्या मुस्लिम महिलाएं दूसरे ग्रह से आई हैं?उन्होंने ये बातें फलोअर्स को ट्विटर पर जवाब देते हुए लिखा है.

बता दें कि अजय आलोक ने हाल में ही ममता बनर्जी को निशाने पर लेते हुए लिखा था कि वह बंगाल को मिनी पाकिस्तान बना रही हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी अपने राज्‍य में मिनी पाकिस्‍तान बना रहीं हैं. ममता को वहां मिनी पाकिस्‍तान बनने रोकना चाहिए. वहां से बिहारियों को भगाया जा रहा है. लगातार हत्‍याओं का दौर भी चल रहा है. इसके बाद नीतीश कुमार की नाराजगी के बाद प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया था. अब देखनेवाली बात यह होगी कि जेडयू पार्टी अजय आलोक पर क्या एक्शन लेती है.क्या उन्हें पार्टी से बाहर निकालती है या नहीं.                                                                                                जे.पी.चंद्रा की रिपोर्ट 

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.