खत्म हुआ मध्य प्रदेश का पाॅलिटिकल ड्रामा, फ्लोर टेस्ट से पहले कमलनाथ ने दिया इस्तीफा
सिटी पोस्ट लाइवः पिछले कई दिनों से चला आ रहा मध्य प्रदेश का पाॅलिटिकल ड्रामा अब खत्म हो गया है। सीएम कमलनाथ ने फ्लोर टेस्ट से पहले हीं इस्तीफा दे दिया है। दरअसल ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने और उनके समर्थक विधायकों के इस्तीफे के बाद कमलनाथ का खेल बिगड़ गया और बहुमत के आंकड़े से वे दूर हो गये। आज इस्तीफ के बाद उन्होंने बीजेपी पर साजिश का आरोप लगाया।
इस्तीफा देने से पहले मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी को 15 साल सेवा का मौका मिला, लेकिन मुझे तो 15 माह ही सेवा का मौका मिला. मैंने प्रदेश की सेवा की. लेकिन बीजेपी पहले ही दिन से मेरे खिलाफ साजिश करती रही. बीजेपी ने मेरे 22 विधायकों को कर्नाटक में बंधक बनाए हुए हैं. देश की जनता रोज देख रही है. इसको लेकर बीजेपी ने करोड़ों रुपए खर्च किया है. सिंधिया के साथ मिलकर बीजेपी ने लोकतंत्र की हत्या की है.
सीएम कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस की सरकार सत्ता में आते ही किसानों की कर्ज माफी करना शुरू कर दिया है. इससे हजारों किसानों को राहत मिली, लेकिन यह बीजेपी को रास नहीं आई. प्रदेश में निरंतर निवेश होता रहा. मैंने प्रदेश के लोगों के लिए कभी झूठा वादा नहीं किया.
Comments are closed.