सूमो के ट्वीट पर सियासी बबाल, तेजस्वी ने अमित शाह से पूछा सवाल, बीजेपी में टैलेंट का अकाल है?
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के एक ट्वीट पर बिहार में सियासी बावेला खड़ा हो गया है। सुशील मोदी ने कल अपने ट्वीट में यह लिखा था कि-‘नीतीश कुमार बिहार में एनडीए के कैप्टन हैं और वे चैके-छक्के लगा रहे हैं इसलिए कप्तान बदलने का सवाल हीं नहीं उठता। इस ट्वीट को लेकर अब तेजस्वी यादव हमलावर हैं। तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में लिखा है कि-‘सुशील मोदी जी पीएम नरेन्द्र मोदी जी के चेहरे पर भी विश्वास नहीं रखते।
सुशील मोदी जी PM @narendramodi जी के चेहरे पर भी विश्वास नहीं रखते।कहते है विश्व की सबसे बड़ी पार्टी BJP के पास स्थापना के 37 वर्ष बाद भी बिहार में कोई योग्य चेहरा नहीं है।हमें नीतीश जी के नाम पर वोट मिलता है।श्री @AmitShah जी, क्या आप स्वीकारते है BJP में टैलेंट का इतना अकाल है?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 12, 2019
कहते हैं विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी के पास स्थापना के 37 वर्ष बाद भी बिहार में कोई योग्य चेहरा नहीं है। हमें नीतीश जी के नाम पर वोट मिलता है। श्री अमित शाह जी, क्या आप स्वीकारते हैं बीजेपी में टैलेंट का इतना अकाल है?’ आपको बता दें कि दो दिन पहले बीजेपी एमएलसी संजय पासवान ने नीतीश कुमार को लेकर एक बयान दिया था।
उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार ने 15 वर्षों तक बिहार को चलाया, उनका नीतीश माॅडल फेल रहा है इसलिए उन्हें अब बिहार छोड़ देना चाहिए। संजय पासवान ने कहा था कि नीतीश को केन्द्र की राजनीति करनी चाहिए और बीजेपी नेताओं के लिए जगह खाली करनी चाहिए।
Comments are closed.